गुजरात से राज्यसभा सांसद शंकर वेगड़ ने गुजरात बीजेपी के पार्टी अध्यक्ष जीतू वघानी को पत्र लिखकर कहा है कि पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है लेकिन इस बार उनकी जगह राज्यसभा में किसी और को मौका दिया जाए.
पार्टी ने उन्हें जिला पंचायत से लेकर सांसद के पद तक पहुंचाया है. ऐसे में अब वो अपने नाम को वापस लेना चाहते हैं. गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव कि चार सीटों के लिये गुजरात में नोटीफिकेशन जारी हो चुका है.
इसके लिए फॉर्म भरने कि आखरी तारीख 12 मार्च है. दिलचस्प बात तो ये है कि, इस बार गुजरात चुनाव में कांग्रेस के अच्छे नतीजों के चलते जो 4 राज्यसभा सीट बीजेपी कि थी, वो अब बट चुकी है. इसमें से दो सीट कांग्रेस को मिली है.
राज्यसभा में शंकर वेगड़ के साथ केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली, पुरुषोत्तम रुपाला ओर मनसुख मांडविया गुजरात से राज्यसभा के सांसद हैं. ऐसे में ये तो तैय है कि दो लोगों कि टिकट कटनी ही है. अब राज्यसभा सांसद शंकर वेगड़ ने खुद ही गुजरात में पार्टी अध्यक्ष जीतू वघानी को पत्र के जरीए कह दिया है कि वो अब राज्यसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं.