scorecardresearch
 

वर्कर के मुंह में सैंडिल डाली, बेल्ट से पीटा, मंगवाई माफी... गुजरात की 'रानीबा' बिजनेसवूमन है या लेडी डॉन

गुजरात में अपने ही कर्मचारी को सैलरी मांगने पर पीटने वाली और उसने मुंह में सैंडिल डालने वाली बिजनेसवूमन विभूति पटेल उर्फ रानीबा फिलहाल फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. लेकिन अब उसके कई ऐसे वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देख यूजर कह रहे हैं कि ये बिजनेसवूमन है या लेडी डॉन.

Advertisement
X
विभूति पटेल उर्फ रानीबा.
विभूति पटेल उर्फ रानीबा.

गुजरात के मोरबी में रहने वाली पेशे से बिजनेसवूमन विभूति पटेल उर्फ रानीबा इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. वो इसलिए क्योंकि विभूति पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपने यहां काम करने वाले दलित युवक को अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर न केवल बेरहमी से पीटा, बल्कि उसके मुंह में सैंडिल डाली और माफी मांगने के लिए मजबूर किया. फिलहाल विभुति फरार है. लेकिन अब उनके कई वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि किस तरह वह 'लेडी डॉन' स्टाइल में रहती हैं.

हाल ही में जो वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हुआ है, उसमें दिखा कि अपने बर्थडे पर विभूति ने तलवार से आकर 6 केक को काटा. 3 मेज पर रखे 33 केक में से किसी में उनकी तस्वीर बनी है तो किसी में पिस्तौल और किसी में तलवार. बीच में जो 6 केक रखे हैं उनमें अंग्रेजी में लिखा है 'RANIBA'. केक के पीछे लग्जरी गाड़ियां खड़ी हैं. इन सभी केक को विभुति उर्फ रानीबा ने तलवार से काटा. ब्लैक कलर का उनका आउटफिट भी देखने में काफी महंगा लगा.

इसके अलावा भी उनके कई वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं. किसी में वह हाथ में पिस्टल लहराते दिखी हैं तो किसी में लग्जरी गाड़ियों में घूमती हुईं. इन वीडियो और फोटोज से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो किस तरह की लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं. लेकिन महज 12,000 की सैलरी के चक्कर में उन्होंने जिस कदर अपने ही पूर्व कर्मचारी को पीटा है, सोशल मीडिया पर यूजर उसकी काफी निंदा कर रहे हैं. कई यूजर तो ये भी कह रहे हैं कि ये बिजनेसवूमन है या कोई लेडी डॉन.

Advertisement

आखिर क्या है पूरा मामला?

24 नवंबर को मोरबी के रहने वाले युवक ने ऑनलाइन FIR दर्ज कारवाई. इसमें कहा गया कि वो रानीबा इंडस्ट्री के एक्सपोर्ट विभाग में काम करता था. 2 अक्टूबर को उसे काम पर रखा गया था. 18 अक्टूबर को निकाल दिया गया. कंपनी हर 5 तारीख को सभी कर्मचारियों को सैलरी देती है. इसके लिए उसने इंतजार किया. सैलरी नहीं आई तो 6 नवंबर को कंपनी की मालकिन विभूति पटेल को फोन करके इस बारे में बताया. इस पर उन्होंने कहा कि वो देखकर बताएंगी. उसके बाद भी कंपनी की तरफ से कोई बात नहीं की गई. एक दिन ओम पटेल ने उसे कॉल करके धमकाया और कहा कि वो उसकी बहन को क्यों कॉल करके परेशान क्यों कर रहा है. साथ ही कहा कि सैलरी नहीं मिलेगी. आगे से बहन को फोन न करना.

'रात 8:30 बजे ओम अपने कुछ लोगों के साथ पहुंचा'

बीते दिन पीड़ित अपने भाई और पड़ोसी के साथ रानीबा इंडस्ट्रीज की ऑफिस पहुंचा. वहां से ओम पटेल को कॉल की और कहा कि वो थोड़ी देर में वहां आ रहा है. रात 8:30 बजे ओम अपने कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचा और थप्पड़ मार भगा दिया. इसके बाद कंपनी के मैनेजर परीक्षित और कंपनी के अन्य 6 लोगों ने मिलकर उसे घसीटकर लिफ्ट में ले गए और मारपीट की.

Advertisement

'जाति सूचक टिप्पणी की, माफी मंगवाते हुए वीडियो बनाया'

थप्पड़ मारने के साथ ही जाति सूचक टिप्पणी की. इतना ही नहीं साइड में ले जाकर माफी मंगवाते हुए वीडियो बनाया. इसमें ये कहने के लिए मजबूर किया कि उसने (पीड़ित) और उसके दोस्त ने फिरौती मांगी थी. आगे से कभी पैसे मांगने के लिए कॉल नहीं करेगा. इसके बाद विभूति, ओम और राज पटेल ने मिलकर बेल्ट से पिटाई की. फिलहाल पुलिस की 3 टीमें फरार आरोपी रानीबा और उसके साथियों की तलाश कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement