Gujarat Assembly Elections: गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. लेकिन इससे पहले ही राजनीतिक जोड़-तोड़ शुरू हो चुकी है. चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है. जानकारी के मुताबिक लंबे समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे बड़े आदिवासी नेता और खेडब्रह्मा से विधायक अश्विन कोटवाल कल (मंगलवार) बीजेपी से जुड़ सकते हैं.
दरअसल अश्विन कोटवाल को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह विधानसभा में विपक्ष का नेता का पद नहीं मिलने पर पार्टी से नाराज चल रहे हैं. ऐसे में वह भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं. लेकिन इन सभी कयासों पर अब ब्रेक लग गया है.
बीजेपी की ओर से घोषणा की गई है कि अश्विन कोटवाल मंगलवार को बीजेपी का दामन थामेंगे. वहीं अश्विन कोटवाल का कहना है कि मैं 2007 से गुजरात में कांग्रेस से विधायक के तौर पर काम कर रहा हूं. लेकिन मैं नरेन्द्र मोदी के काम करने के तरीके को तब से नोटिस कर रहा हूं जब वह सूबे के मुख्यमंत्री थे. मैं तभी से उनसे प्रभावित था.लेकिन विचारधार की वजह से कांग्रेस में था. लेकिन अब आदिवासियों का विकास करना है. इसलिए बीजेपी के साथ जुड़ रहा हूं.
बता दें कि अश्विन कोटवाल आदिवासी नेता है. वह खेडब्रह्मा साबंरकांठा की आदिवासी सीट से विधायक हैं. यहां सालों से बीजेपी नहीं जीती है. ऐसे में बीजेपी को भी एक स्ट्रॉन्ग चेहरे की जरूरत थी जो आदिवासी वोट के जरिए उनके 150 सीटों के टारगेट को पूरा करने में मदद कर सके.