गुजरात के जामनगर में चोरी की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रदर्शन मैदान में चल रही प्रदर्शनी सह बिक्री में अज्ञात महिला ने कैश पार कर दिया. यह घटना CCTV में कैद हो गई है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई है.
जानकारी के अनुसार, जामनगर के प्रदर्शन मैदान में इन दिनों एक वाणिज्यिक प्रदर्शनी सह बिक्री का आयोजन किया गया है, जिसमें विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठान और विक्रेता हिस्सा ले रहे हैं. इसी दौरान एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जब एक अज्ञात महिला ने प्रदर्शनी स्थल पर पहुंचकर बड़ी ही चालाकी से चोरी को अंजाम दिया.
यहां देखें Video
महिला ने पहले पूरी जगह का मुआयना किया और उसके बाद सीधे मैनेजर के कार्यालय की तरफ बढ़ी. कार्यालय के पिछले हिस्से में एक पर्दा लगा हुआ था, जिसे फाड़कर भीतर प्रवेश कर गई. इसके बाद ऑफिस में रखे कैश को पार कर दिया और वहां से फरार हो गई.
यह भी पढ़ें: कचरा बीनने वाली फैशनेबल महिला चोर... लाखों का कैश और 400 ग्राम सोना मिला, मॉल में करती थी शॉपिंग, Video
यह पूरी घटना वहीं लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि महिला कितनी चालाकी से चोरी कर फरार हो जाती है. जब इस वारदात की जानकारी आयोजकों को हुई, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने CCTV फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है. स्थानीय थाने में अज्ञात महिला के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है. वीडियो की मदद से महिला की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल आस-पास के इलाकों में लगे CCTV कैमरों को भी खंगाला जा रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि महिला कहां से आई थी और किस दिशा में फरार हुई.