गुजरात के सूरत शहर के गोड़ादरा इलाके में हुए सनसनीखेज फायरिंग मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. टेक्सटाइल कारोबारी संजय पदशाला को गोली मारने की घटना के पीछे उसके ही दोस्त का हाथ निकला. शक था कि संजय का उसकी पत्नी से नाजायज संबंध है, इसी कारण आरोपी ने 25 लाख की सुपारी देकर उसकी हत्या करवाने की साजिश रची.
घटना कुछ दिन पहले की है, जब संजय पदशाला बाइक पर अपनी फैक्ट्री जा रहे थे, तभी गोड़ादरा इलाके में पीछे से आए एक हमलावर ने उन्हें गोली मार दी. गोली उनकी पीठ में लगी और संयोगवश वे बच गए. इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि गोली चलाने वाला शूटर फरार है.
यह भी पढ़ें: शादी के अगले ही दिन दूल्हे को लूटकर हुई फरार... सूरत में दुल्हन समेत 4 गिरफ्तार
गिरफ्तार मुख्य आरोपी भूपत केशु भाई धडुक खुद एक टेक्सटाइल कारोबारी है और संजय का करीबी दोस्त रहा है. पुलिस के मुताबिक, भूपत को शक था कि संजय का उसकी पत्नी से अवैध संबंध है. इसी के चलते उसने अपने एक और परिचित हरेश गजेरा को 25 लाख की सुपारी देकर संजय की हत्या करवाने की योजना बनाई. हरेश ने खुद 5 लाख रुपए रखे और बाकी 20 लाख रविंद्र उर्फ रवि प्रधान को दिए. रविंद्र ने किसी अन्य को यह काम सौंपा, जिसने फायरिंग को अंजाम दिया.
सूरत पुलिस के डीसीपी भगीरथ गढ़वी ने बताया कि गोड़ादरा थाना क्षेत्र में 30 मई को संजय पदशाला नामक टेक्सटाइल कारोबारी पर जानलेवा हमला हुआ था. गोली उनकी पीठ में लगी थी. पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस जांच में सबसे पहले हरेश गजेरा नामक शख्स को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने बताया कि भूपत धडुक ने संजय को मारने की सुपारी उसे दी थी. भूपत को अपनी पत्नी और संजय के रिश्तों पर शक था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था.
हरेश ने इस सुपारी का कुछ हिस्सा खुद रखकर बाकी रकम रविंद्र प्रधान को दी, जो पहले उसके यहां टेंपो चलाता था. रविंद्र ने शूटर की व्यवस्था की और जानकारी दी कि संजय किस समय कहां मिलेगा. पुलिस का कहना है कि आरोपी रविंद्र प्रधान ने ही हमलावर को संजय की मूवमेंट से जुड़ी सारी जानकारी दी थी, जैसे कि वह कब घर से निकलता है, किस रास्ते से फैक्ट्री जाता है आदि. इसी जानकारी के आधार पर हमला किया गया.
फिलहाल, संजय पदशाला खतरे से बाहर हैं, लेकिन गोली उनकी पीठ में लगी थी और वे गंभीर रूप से घायल हुए थे. पुलिस ने हत्या की साजिश, सुपारी देने और फायरिंग के मामले में IPC की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें भूपत धडुक (सुपारी देने वाला), हरेश गजेरा (सुपारी लेने वाला) और रविंद्र प्रधान (शूटर तक सुपारी पहुंचाने वाला) शामिल हैं. गोली चलाने वाला असली हमलावर अब भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस टीमें कर रही हैं. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.