scorecardresearch
 

मां के ऑपरेशन के लिए नारायण साईं को मिली अस्थायी जमानत

आसाराम के रेप के आरोपी बेटे नारायण साई को तीन हफ्ते की अस्थायी जमानत मिल गई है. गुजरात हाई कोर्ट ने उन्हें मां के ऑपरेशन के लिए सोमवार को जमानत दे दी.

Advertisement
X
Narain Sai
Narain Sai

आसाराम के रेप के आरोपी बेटे नारायण साई को तीन हफ्ते की अस्थायी जमानत मिल गई है. गुजरात हाई कोर्ट ने उन्हें मां के ऑपरेशन के लिए सोमवार को जमानत दे दी.

साईं मंगलवार को सूरत जेल से निकलेगा. हालांकि जमानत की अवधि में वह अपने किसी भी आश्रम में नहीं जा सकेगा. अगर 1 जून तक ऑपरेशन नहीं हुआ तो उसे सरेंडर करना पड़ेगा.

गौरतलब है कि 27 मई को साई की मां लक्ष्मीबेन का ऑपरेशन होना है. इससे पहले 29 अप्रैल को रेप केस में आसाराम के बेटे नारायण साई की जमानत याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था. इतना ही नहीं, कोर्ट ने साफ कर दिया कि साई को जमानत तब मिलेगी, जब उसकी मां की सर्जरी का दिन तय होगा.

कोर्ट ने कहा, 'साई को तभी रिहा किया जाएगा, जब डॉक्टर लिखि‍त तौर यह बताएंगे कि अमुख तारीख को नारायण साई की मां का ऑपरेशन होना है.'

गौरतलब है कि मां की सर्जरी के लिए साई ने जमानत की याचिका दाखि‍ल की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए गुजरात हाई कोर्ट ने साई को तीन हफ्ते के लिए जमानत पर रिहा कर दिया था. हाई कोर्ट के इस आदेश को सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को स्पष्ट किया कि मां की सर्जरी के बाद साई को वापस फौरन सरेंडर करना होगा.

Advertisement

हाल ही में कुछ दिन पहले नारायण साई के मामले में मुख्य गवाह महेंद्र चावला को पानीपत में गोली मार दी गई थी . साई दिसंबर 2013 से रेप के आरोपों में जेल में है. सूरत की एक महिला ने साई पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. महिला की बड़ी बहन ने इसी तरह की शिकायत आसाराम के खिलाफ दर्ज कराई थी. साई की मां लक्ष्मीबेन को भी इनमें से एक मामले में उकसाने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था. उन्हें बाद में जमानत मिल गई.

Advertisement
Advertisement