गुजरात में बिहार के मजदूरों के साथ मारपीट की खबरें पटना आई तो सूबे की राजनीति में एकदम से तपिश आने लगी. नीतीश और बीजेपी को अबतक बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर घेर रहे तेजस्वी यादव ने मोदी-अमित शाह पर ताबड़तोड़ हमले किये और गुजारत की घटना को गुजरात के भगोड़े काराबारियों से जोड़ दिया. आरजेडी नेता ने तंज कसते हुए कहा कि सुना है बीजेपी के लोग नीरव मोदी और मेहुल चोकसी द्वारा लूटे गये पैसे को बिहार के मेहनतकश मजदूरों से वसूलना चाहते हैं.
तेजस्वी यादव ने बापू और पटेल की दुहाई दी और ट्वीट किया, "सुना है भाजपाई गुजराती लोग नरेंद्र मोदी-अमित शाह जैसे गुजरातियों की मदद से विदेश भागे नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, नितिन संदेसरा, कोठारी जैसे गुजराती ठगों द्वारा लूटा हुआ लाखों करोड़ रुपया मेहनतशील बिहारियों से मारपीट कर वसूलना चाहते हैं, भाईयों, बापू और सरदार पटेल की तो शर्म कर लेते."
तेजस्वी यादव ने बिहार और यूपी की सरकारों पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, "गुजरात के लंपट भाजपाई बिहार और यूपी के लोगों के साथ गुंडागर्दी कर उन्हें गुजरात से भगा रहे हैं. हैरानी होती है, गुजरात, यूपी, बिहार और केंद्र सहित सभी जगह बीजेपी की सरकार है, क्या बिहार और यूपी की सरकारें गुजरात के गुंडों के अत्याचार पर रोक नहीं लगवा सकती? मोदी-शाह से इतना भी मत डरो."सुना है भाजपाई गुजराती लोग नरेंद्र मोदी-अमित शाह जैसे गुजरातियो की मदद से विदेश भागे नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, नितिन संदेसरा, कोठारी जैसे गुजराती ठगों द्वारा लूटा हुआ लाखों करोड़ रूपया मेहनतशील बिहारियों से मारपीट कर वसूलना चाहते है।
भाईयों, बापू और सरदार पटेल की तो शर्म कर लेते।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 8, 2018
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस कहा है कि गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले के लिए केन्द्र और राज्य की बीजेपी सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने ट्वीट किया, " गुजरात एक बार फिर सुर्खियों में है, जहां कुछ लोग कुछ लोगों के इशारे पर अमन-चैन बिगाड़ रहे हैं और हिंदीभाषियों के विरोध के नाम पर नफरत की राजनीति को फैला रहे हैं. केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार इसके लिए पूरी तरह से ज़िम्मेदार है."