scorecardresearch
 

गुजरात में रॉकेट की रफ्तार से बढ़ा टूरिज्म, एक साल में 24% का उछाल

वर्ल्ड टूरिज्म डे के अवसर पर, गुजरात सरकार ने ऐलान किया कि 2023-24 में 18.59 करोड़ से अधिक पर्यटक गुजरात आए हैं, जिसमें 17.50 करोड़ घरेलू और 23.43 लाख विदेशी पर्यटक शामिल हैं. यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 24 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है.

Advertisement
X
गुजरात के टूरिज्म में 24 फीसदी का उछाल
गुजरात के टूरिज्म में 24 फीसदी का उछाल

27 सितंबर को वर्ल्ड टूरिज्म डे मनाने के अवसर पर, गुजरात सरकार ने बताया कि 2023-24 में राज्य में 18.59 करोड़ से ज्यादा पर्यटक आए. इनमें से 23.43 लाख विदेशी पर्यटक थे और 17.50 करोड़ घरेलू. वर्ष 2022-23 में यह संख्या 14.98 करोड़ थी, जो यह दर्शाता है कि इस वर्ष 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

राज्य सरकार ने दावा किया है कि गुजरात में धार्मिक, व्यवसायिक, विरासत, और अवकाश के क्षेत्र में पर्यटकों की रुचि बढ़ी है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और केंद्र सरकार से मिली सहायता को महत्वपूर्ण कारण बताया गया है. गुजरात धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में हमेशा से अग्रणी रहा है. पिछले वर्ष 1.65 करोड़ भक्त मां अंबा के दर्शन के लिए अंबाजी आए. सोमनाथ मंदिर में 97.93 लाख, द्वारका में 83.54 लाख, पावागढ़ के महाकाली मंदिर में 76.66 लाख, और डाकोर में 34.22 लाख पर्यटक आए.

यह भी पढ़ें: IRCTC लाया गर्वी गुजरात टूर पैकेज, भारत गौरव ट्रेन से करें घूमें ऐतिहासिक पर्यटन स्थल, जानें खासियत

अहमदाबाद आए सबसे ज्यादा पर्यटक

कुल मिलाकर 457.35 लाख धार्मिक पर्यटकों ने गुजरात में पावन स्थलों का आनंद लिया. शहरों की बात करें तो अहमदाबाद में 2.26 करोड़, सूरत में 62.31 लाख, वडोदरा में 34.15 लाख, राजकोट में 18.59 लाख और भरूच में 17.72 लाख पर्यटक आए. कुल मिलाकर 358.77 लाख पर्यटकों ने शहरों की सैर की.

Advertisement

अवकाश के लिए भी गुजरात आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. अहमदाबाद के कांकरिया लेक फ्रंट पर 79.67 लाख, साबरमती रिवरफ्रंट पर 44.76 लाख, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर 43.52 लाख, साइंस सिटी पर 13.60 लाख, और सापुतारा में 11.39 लाख पर्यटक आए. कुल मिलाकर 192.96 लाख पर्यटकों ने इन स्थानों का आनंद लिया.

गुजरात की अपनी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत

सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत में भी गुजरात महत्वपूर्ण स्थान रखता है. वडनगर के लिए 6.93 लाख, पोरबंदर के कीर्ति मंदिर के लिए 4.06 लाख, अडालज वाव के लिए 3.86 लाख, पाटन में रानी की वाव के लिए 3.83 लाख, और मोढेरा के सूर्य मंदिर के लिए 3.81 लाख पर्यटक आए. कुल मिलाकर 22.49 लाख लोगों ने ऐतिहासिक स्थलों का दौरा किया.

यह भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण के बाद पर्यटन का बड़ा केंद्र बनी अयोध्या, छह महीनों में पहुंचे 11 करोड़ पर्यटक

पर्यटन को बढ़ाने के लिए चल रही कई योजनाएं

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए, गुजरात सरकार ने नए पर्यटन स्थलों का विकास किया है. नडाबेट में सीमा पर्यटन और सरक्रिक में समुद्री सीमा दर्शन परियोजना जैसे नई योजनाएं शुरू हुई हैं. इनके अलावा, डाइनासोर जीवाश्म पार्क, मोकरसागर में वेटलैंड परियोजना, बेट-द्वारका में पर्यटक सुविधा का विकास, धरोई बांध का विकास, और गिर के विकास परियोजना पर कार्य जारी है. गुजरात सरकार का दावा है कि इन कदमों से न केवल पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार अवसर भी बढ़े हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement