scorecardresearch
 

गुजरात में SIR प्रोसेस के बीच 53 लाख नाम कटने जा रहे, जानिए कौन हैं ये

गुजरात में वोटर लिस्ट की SIR प्रक्रिया के दौरान पता चला कि 17 लाख से ज़्यादा मृत वोटर अभी भी रजिस्टर में हैं. इसके साथ ही लाखों वोटर गायब, दोहराए गए या स्थायी रूप से स्थानांतरित पाए गए. डिजिटाइज़ेशन 11 दिसंबर तक जारी रहेगा.

Advertisement
X
11 दिसंबर का बांटा जाएगा SIR फॉर्म (photo: Representational)
11 दिसंबर का बांटा जाएगा SIR फॉर्म (photo: Representational)

गुजरात में वोटर लिस्ट के लिए चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) से पता चला है कि राज्य भर में मौजूदा वोटर लिस्ट में 17 लाख से ज़्यादा मृत वोटर अभी भी शामिल हैं. यह बात चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर (CEO) के ऑफिस की गुरुवार को जारी एक रिलीज़ में कही गई.

रिलीज़ में कहा गया है कि गुजरात में SIR की यह एक्सरसाइज़ 4 नवंबर को बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) द्वारा अपने तय इलाकों में गिनती के फॉर्म बांटने के साथ शुरू हुई थी और यह कैंपेन 11 दिसंबर तक चलेगा.

इसमें कहा गया है, "पिछले एक महीने में, 2025 की वोटर लिस्ट में रजिस्टर्ड 5 करोड़ से ज़्यादा वोटरों को गिनती के फॉर्म बांटे गए हैं. ज़्यादातर 33 ज़िलों में 100 परसेंट फॉर्म बांटने का काम पूरा हो चुका है. अभी वापस आए फॉर्म का डिजिटाइज़ेशन का काम चल रहा है. अब तक 182 में से 12 विधानसभा सीटों पर डिजिटाइज़ेशन का काम पूरा हो चुका है."

कहां-कहां हो गया डिजिटाइज़ेशन?

जिन विधानसभा क्षेत्रों में डिजिटाइजेशन पूरा हो चुका है, उसमें बनासकांठा ज़िले के धनेरा और थराद, दाहोद ज़िले के लिमखेड़ा, दाहोद (ST), अरावली ज़िले के बयाद, राजकोट ज़िले के धोराजी, जसदान और गोंडल, जूनागढ़ ज़िले के केशोद, खेड़ा ज़िले के मेहमदाबाद, आनंद ज़िले के खंभात और नवसारी ज़िले के जलालपोर शामिल हैं.

Advertisement

रिलीज़ में कहा गया है कि डांग ज़िला इस काम में सबसे आगे है, जहां काउंटिंग फ़ॉर्म का 94.35 परसेंट डिजिटाइज़ेशन हो चुका है.

यह भी पढ़ें: SIR पर थमी तो प्रदूषण पर बढ़ी रार... बिना गतिरोध के संपन्न हुआ संसद शीतकालीन सत्र का चौथा दिन

रिलीज़ में कहा गया है, "इस काम के दौरान, यह पता चला कि पूरे सूबे में 17 लाख मृत वोटर्स अभी भी लिस्ट में शामिल थे. जबकि 6.14 लाख से ज़्यादा वोटर अपने पते से गायब पाए गए. यह देखा गया है कि 30 लाख से ज़्यादा वोटर हमेशा के लिए चले गए हैं."

रिलीज़ में कहा गया है कि BLO को 3.25 लाख से ज़्यादा वोटर 'रिपीटेड' कैटेगरी में मिले, जिसका मतलब है कि उनके नाम एक से ज़्यादा जगहों पर हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement