scorecardresearch
 

मोदी की कविताएं अब अंग्रेजी में भी

नरेंद्र मोदी की राष्ट्र भक्ति, प्रेम, प्रकृति, मित्रता एवं प्रगति सहित विभिन्न विषयों पर 67 कविताएं अब अंग्रेजी में भी प्रकाशित होंगी, लेकिन इनमें से किसी में भी बीजेपी के प्रधानमंत्री प्रत्याशी ने राजनीति या अपने बारे में नहीं कहा है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी की राष्ट्र भक्ति, प्रेम, प्रकृति, मित्रता एवं प्रगति सहित विभिन्न विषयों पर 67 कविताएं अब अंग्रेजी में भी प्रकाशित होंगी, लेकिन इनमें से किसी में भी बीजेपी के प्रधानमंत्री प्रत्याशी ने राजनीति या अपने बारे में नहीं कहा है.

लेखक रवि मंथा द्वारा गुजराती से अनुदित इन कविताओं के संकलन का नाम है 'ए जर्नी: पोयम्स बाई नरेंद्र मोदी.' इस पुस्तक की भूमिका में मोदी लिखते हैं कि उनकी कविताएं विचारों की गर्जनाएं हैं जो उन्होंने महसूस किए, देखे और कई बार कल्पना की है.

उन्होंने कहा कि मैं अपनी कविता को असाधारण साहित्य सृजन नहीं मानता. ये विचारों की गर्जना हैं जैसे ताजे पानी का सोता.. रवि के अनुसार मोदी ने देशभक्ति, प्रेम, अभिलाषा, प्रकृति प्रेम, मित्रता और प्रगति जैसे विषयों को अपनी कविताओं में जगह दी है.

उन्होंने बताया कि इसमें से कोई भी कविता राजनीति से संबंधित नहीं है और न ही राजनीति का उल्लेख करती है. मोदी ने इन कविताओं में अपने परिवार का कोई उल्लेख नहीं किया है लेकिन इसमें उनके मित्रों एवं सहयोगियों का जिक्र आता है.

Advertisement

रवि को मोदी के उनके मित्र रमेश पारिख के बारे में लिखी गई कविता काफी मर्मस्पर्शी लगी. रमेश का कुछ वर्ष पहले निधन हुआ था.

यह पुस्तक रूपा ने प्रकाशित की है और यह करीब 20 अप्रैल को बाजार में आ जाएगी.

Advertisement
Advertisement