scorecardresearch
 

गुजरात: एक महीने पहले हुई थी शादी, चार महीने का था भ्रूण, अस्पताल के टब में मिला नवजात का शव

सूरत के सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के शौचालय में जब सफाई कर्मचारी जब टॉयलेट की सफाई करने पहुंचे थे तो उन्हें टब के पानी से नवजात भ्रूण मृत हालत में दिखाई दिया.

Advertisement
X
सूरत के सिविल अस्पताल का ट्रॉमा सेंटर
सूरत के सिविल अस्पताल का ट्रॉमा सेंटर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सूरत सिविल अस्पताल में मिला मृत नवजात भ्रूण
  • टॉयलेट के टब में मिला नवजात का भ्रूण

गुजरात के सूरत शहर में स्थित सिविल हॉस्पिटल के नए ट्रॉमा सेंटर के टॉयलेट से नवजात बच्ची का शव बरामद हुआ है. टॉयलेट से नवजात भ्रूण का शव बरामद होने से अस्पताल प्रशासन और बच्ची को जन्म देने वाली महिला शक के घेरे में है, जो नवजात बच्चे को जन्म देकर मृत हालत में उसे टॉयलेट में डालकर फरार हो गई. इस मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की और महिला को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया गया.  

सफाई कर्मचारियों को मिला था भ्रूण 

सूरत के नए सिविल अस्पताल में महाराष्ट्र और दक्षिण भारत के कई जिलों के लोग अस्पताल में इलाज कराने पहुंचते हैं. इसी सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के शौचालय में जब सफाई कर्मचारी जब टॉयलेट की सफाई करने पहुंचे थे तो उन्हें टब के पानी से नवजात भ्रूण मृत हालत में दिखाई दिया. सफाई कर्मचारियों ने इस मामले की जानकारी फौरन ही ट्रॉमा सेंटर में मौजूद डॉक्टरों को दी.  

पानी के टब में था भ्रूण 

मृत भ्रूण को पानी के टब से बाहर निकालकर अस्पताल प्रशासन ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. किस महिला ने इस बच्ची को मृत अवस्था में टॉयलेट के टब में फेका है, इस मामले की जांच शुरू की गई. अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाले गए तो पुलिस को महिला की पहचान हो गई. पुलिस ने उस महिला को गिरफ्तार कर लिया.  

Advertisement

महिला की एक महीने पहले हुई थी शादी 

खटोदरा पुलिस थाने के इंस्पेक्टर तरुण पटेल ने बताया कि नवजात को जन्म देने वाली महिला की एक महीने पहले ही शादी हुई थी, लेकिन उसके गर्भ में चार महीने का भ्रूण था. शादी के पहले महिला के प्रेमी से संबंध बने थे, जिससे गर्भ रह गया था. इस गर्भ को पति से छिपाने के लिए उसने किसी तरह से सिविल में गर्भपात करवाकर अधजन्मे नवजात को मृत हालत में टॉलेट के टब में फेंक दिया था. सूरत सिविल अस्पताल में इस तरह की ये पहली घटना बताई जा रही है. इस घटना में सिविल अस्पताल प्रशासन की लापरवाही देखी जा सकती है. हालांकि अस्पताल प्रशासन इस मामले में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. पुलिस ने इस महिला को गिरफ्तार कर लिया था और वो जमानत पर छूट भी गई है. 
 

 

Advertisement
Advertisement