scorecardresearch
 

पाटन हिंसा के बाद मुस्लिमों का आर्थिक बहिष्कार करने वालों पर होगी FIR, गुजरात कोर्ट का आदेश

अदालत ने माना कि वीडियो क्लिप देखकर साफ लगता है कि मुसलमानों से दुकानें खाली कराई जा रही हैं. इसके बाद कोर्ट ने बालीसाणा के पुलिस सब इंस्पेक्टर को एफआईआर दर्ज करने और उचित कार्रवाई करने का आदेश दिए.

Advertisement
X
.पाटन कोर्ट ने दिए जांच के आदेश.
.पाटन कोर्ट ने दिए जांच के आदेश.

गुजरात के पाटन में 16 जुलाई 2023 को बालीसणा गांव में इंस्टाग्राम पर एक धार्मिक पोस्ट को लेकर हिंदू-मु्स्लिम समुदायों के बीच झड़प हुई थी. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से मामला भी दर्ज कराया गया था. इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया जिसमें कहा गया कि वे मुस्लिम लोगों के साथ किसी तरह का कोई आर्थिक लेनदेन नहीं करेंगे. साथ ही ये भी कहा गया कि जिन लोगों ने लघुमती समाज के लोगों को दुकानें किराए पर दी हैं उन्हें खाली करा लें. इसके बाद मकबूल हुसैन शेख नामक एक शख्स ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन में की. लेकिन कोई एक्शन नहीं होने पर उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. अब कोर्ट ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. 

कोर्ट ने पुलिस को दिया था ये आदेश

शेख ने वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर कोर्ट से मामला दर्ज करने की सिफारिश की थी. इसपर कोर्ट ने मामले को लेकर जांच के आदेश दिए थे. पुलिस ने लोगों के बयान दर्ज करने के बाद कोर्ट को बताया कि बहिष्कार इसलिए हुआ क्योंकि मुस्लिम समाज के लोगों ने शांति भंग की. हालांकि, शिकायतकर्ता मकबूल ने कहा कि बहिष्कार के बाद कई मुसलमानों ने अपनी आजीविका और दुकानें खो दी हैं.

यह भी पढ़ें: गुजरात के पाटन जिले में बस-ट्रक की जोरदार टक्कर में 4 लोगों की मौत, मृतकों में ड्राइवर और कंडक्टर 

कोर्ट ने क्या कहा

अदालत ने माना कि वीडियो क्लिप देखकर साफ लगता है कि मुसलमानों से दुकानें खाली कराई जा रही हैं. इसके बाद कोर्ट ने बालीसाणा के पुलिस सब इंस्पेक्टर को एफआईआर दर्ज करने और उचित कार्रवाई करने का आदेश दिए. वहीं, बालीसणा पुलिस स्टेशन की महिला अधिकारी जेएस चौधरी ने कहा की पाटन सिविल कोर्ट ने आदेश किया है जिसका आधिकारिक आदेश अभी नहीं आया है.  लेकिन मुझे जानकारी मिली है कि एक साल पहले दोनों समुदाय के बीच हिंसा हुई थी .कोर्ट ने मुस्लिम समुदाय के आर्थिक बहिष्कार को लेकर मामला दर्ज करने की बात कही है. कोर्ट की कॉपी मिलने पर एक्शन लिया जाएगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement