scorecardresearch
 

गुजरात: फैक्ट्री में पिता-पुत्र को खंभे से बांधा, भीड़ ने किया दुर्व्यवहार

गुजरात के जिनिंग मिल में दिनेश बारिया और उनके बेटे कौशिक बारिया के साथ हुई घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं मामले की जानकारी देते हुए संखेड़ा पुलिस थाने के उप-निरीक्षक महिपतसिंह सोलंकी ने कहा कि दोनों कपास बेचने के लिए जिनिंग मिल में आए थे.

Advertisement
X
दो लोगों से जिनिंग मिल में मारपीट (प्रतीकात्मक फोटो)
दो लोगों से जिनिंग मिल में मारपीट (प्रतीकात्मक फोटो)

गुजरात के छोटा उदयपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक जिनिंग मिल (कपास के रेशों को बीजों से अलग करने वाली फैक्ट्री) में एक व्यक्ति और उसके बेटे को एक खंभे से बांध दिया और भीड़ ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, साथ ही लोगों ने ये भी दावा कि दोनों नशे में थे.

न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक संखेड़ा तालुका के हंडोद गांव में दिनेश बारिया और उनके बेटे कौशिक बारिया के साथ हुई घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं मामले की जानकारी देते हुए संखेड़ा पुलिस थाने के उप-निरीक्षक महिपतसिंह सोलंकी ने कहा कि दोनों कपास बेचने के लिए जिनिंग मिल में आए थे.

'लोगों ने हमारे साथ मारपीट किया'

सोलंकी ने बताया कि दोनों ने कुछ जहरीला पदार्थ पी लिया था, जिसके बाद उन्हें वडोदरा के दाभोई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के संबंध में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. हालांकि उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं अस्पताल में दिनेश और कौशिक ने बताया कि कपास के वजन से संबंधित एक मामूली विवाद पर मिल मालिक और उसके लोगों ने उन्हें रस्सी से बांध दिया और मारपीट की.

Advertisement

मामले की जांच की जा रही है

महिपतसिंह सोलंकी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मिल मालिक ने पुलिस को सूचित किया कि दोनों नशे की हालत में मिल पहुंचे और उसके साथ दुर्व्यवहार करने लगे. मिल मालिक का दावा है कि कपास के वजन को लेकर हुए विवाद करने लगे.

जब यह पता चला कि दोनों नशे में थे, तो मिल में मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें पकड़कर बांध दिया. अधिकारी ने बताया कि जांच के तहत दोनों के खून के सैंपल लिए गए हैं, ताकि वो नशे में थे या नहीं इस बात पुष्टि की जा सके.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement