गुजरात के खेड़ा ज़िले के कनिज गांव में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वालों में चार लड़कियां और दो लड़के शामिल हैं. मृतकों की उम्र 14 से 21 साल के बीच थी. सभी आपस में भाई-बहन या चचेरे भाई-बहन थे.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन सभी को मृत अवस्था में ही बाहर निकाला गया.
खेड़ा के पुलिस अधीक्षक राजेश ने बताया कि एक ही परिवार के 6 सदस्य मेशवो नदी में नहाने गए थे. ये घटना बुधवार शाम को हुई. सभी 6 लोग पानी में डूब गए हैं. इसमें 4 लड़कियां और दो लड़के हैं. उन्होंने कहा कि सभी शव बरामद कर लिए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक मृतकों में दो कनिज गांव के निवासी थे, जबकि बाकी चार उनके रिश्तेदार थे, जो अहमदाबाद से मिलने आए थे. घटना की जानकारी मिलते ही मेहमताबाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान चलाया, लेकिन सभी को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया.