scorecardresearch
 

महिला IPS का ट्रांसफर बना यादगार, रस्सी से गाड़ी खींचकर दी विदाई

शोभा भूतडा की विदाई के लिए दफ्तर से बहर तक रास्ते पर फूलों की सेज सजाई गई. साथ ही जैसे रथ को खींचा जाता है वेसे ही उनकी गाड़ी को रस्सी से खींचकर दफ्तर से बहार ले जाया गया.

Advertisement
X
अपने अफसर को विदा करते कर्मचारी
अपने अफसर को विदा करते कर्मचारी

  • आईपीएस की विदाई को कर्मचारियों ने बनाया यादगार
  • साथियों का प्यार देख भावुक हुईं आईपीएस शोभा भूतडा

गुजरात के पाटन जिले की महिला आईपीएस अफसर और जिले की एसपी शोभा भूतडा का दिल्ली के सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो के जॉइन्ट डायरेक्टर के तौर पर ट्रांसफर किया गया है. ट्रांसफर होने से पहले पाटन जिले के पुलिस कर्मचारियों ने अपनी सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस शोभा भूतडा का विदाई समारोह आयोजित किया, जिसे देख शोभा भूतडा भी काफी भावुक हो गईं.

सेंट्रल डेप्युटेशन पर जा रहीं शोभा भूतडा पाटन जिले में बतौर एसपी के तौर पर काम करती हैं. बतौर एसपी उन्होंने जिला पुलिस अध्यक्ष के तौर पर कई बेहतरीन काम किए हैं जो पुलिस डिपार्टमेन्ट के लिए काफी सम्मान दिलाने वाले थे. यही कारण था कि जिला पुलिसकर्मी जितना उनके जाने से दुखी थे उतने ही इस बात से खुश थे कि उनकी अपनी एसपी जिंदगी में तरक्की की सीढ़ियां चढ़ रही हैं.

Advertisement

0_090419081902.jpgआईपीएस शोभा भूतडा

शोभा भूतडा की विदाई के लिए दफ्तर से बाहर तक रास्ते पर फूलों की सेज सजाई गई. साथ ही जैसे रथ को खींचा जाता है वैसे ही उनकी गाड़ी को रस्सी से खींचकर दफ्तर से बहार ले जाया गया.

अपने साथी पुलिसकर्मियों से मिला यह सम्मान देख खुद शोभा भूतडा काफी भावुक हो गईं. उन्होंने अपनी विदाई स्पीच में कहा कि मैं ज्यादा से ज्यादा काम करती रहूंगी. उन्होंने कहा कि ट्रांसफर के बाद जब नया एसपी आता है तो पुराने एसपी को लोग भूल जाते हैं लेकिन ये चीज मुझे हमेशा याद रहेंगी.

शोभा भूतडा के नाम से गुनहगारों के पसीने छूट जाते हैं. भूतडा जब सूरत में डीसीपी के तौर पर काम कर रही थीं तब नारायण साईं ने समर्थकों के जरीए जान से मारने की धमकी दी थी लेकिन निडर ओर छोटी सी उम्र में आईपीएस बनी शोभा भूतडा को आज हर कोई सलाम करता है.

Advertisement
Advertisement