scorecardresearch
 

Gujarat हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल से मचा हड़कंप, कार्रवाई स्थगित

गुजरात हाईकोर्ट को एक ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई. धमकी मिलने के बाद हाईकोर्ट परिसर खाली करवा लिया गया और पुलिस ने बम और डॉग स्क्वाड के साथ जांच शुरू की. ईमेल में सावुक्कु शंकर की गिरफ्तारी और कसाब की फांसी को धमकी की वजह बताया गया. कार्रवाई के चलते कोर्ट की कार्यवाही दोपहर बाद स्थगित कर दी गई.

Advertisement
X
गुजरात हाई कोर्ट ((Photo: satyavijayi.com)
गुजरात हाई कोर्ट ((Photo: satyavijayi.com)

गुजरात हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. हाईकोर्ट के आधिकारिक ईमेल आईडी पर सोमवार को एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया. इसमें कोर्ट परिसर को उड़ाने की बात कही गई थी.

Advertisement

धमकी की जानकारी मिलते ही हाईकोर्ट प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस की टीम बम और डॉग स्क्वाड के साथ हाईकोर्ट पहुंची और पूरे परिसर की गहन जांच शुरू कर दी गई. किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए कोर्ट की कार्यवाही दोपहर 1.30 बजे के बाद स्थगित कर दी गई.

गुजरात हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

हाईकोर्ट भवन को पूरी तरह खाली करवा लिया गया है. अब किसी भी व्यक्ति को भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही. ईमेल भेजने वाले ने धमकी के पीछे दो कारण बताए हैं. पहला, सावुक्कु शंकर की कथित अवैध गिरफ्तारी और दूसरा, अजमल कसाब को दी गई फांसी को अनुचित ठहराया गया है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

धमकी सिर्फ हाईकोर्ट तक सीमित नहीं थी. ईमेल में एडैपडी के पलानीसामी के ग्रीनवेज रोड स्थित निवास को भी निशाना बनाने की बात कही गई है. पुलिस ने ईमेल मिलने और जांच शुरू होने की पुष्टि की है. अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा. फिलहाल पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी सुरक्षा उपाय लागू कर दिए गए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement