राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित सवाई मानसिंह (SMS) स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है. यह धमकी ईमेल के जरिए खेल परिषद को भेजी गई, जिसमें साफ तौर पर 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए स्टेडियम में बम विस्फोट की बात कही गई है. ईमेल सुबह करीब 9:13 बजे प्राप्त हुआ, जिसके तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियों को इसकी सूचना दी गई.
खेल परिषद को भेजे गए इस धमकीभरे मेल में लिखा गया है कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए हम आपके स्टेडियम में बम विस्फोट करेंगे. अगर हो सके तो सबको बचा लो. इस संदेश के सामने आते ही पुलिस, स्पेशल टास्क फोर्स और बम निरोधक दस्ते ने स्टेडियम परिसर को घेर लिया और सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया.
इस मेल में जिस 'ऑपरेशन सिंदूर' की बात कही गई है, वह भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में किए गए जवाबी एयर स्ट्राइक से जुड़ा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मेल किसी आतंकी मानसिकता वाले तत्व द्वारा भेजा गया हो सकता है, जो बदले की भावना से प्रेरित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर से पहले लिली और बंदर से भी दहल चुका है PAK... शौर्य से भरे 9 इंडियन ऑपरेशंस की कहानी
इस मामले में अब अधिकारी मेल की जांच के लिए साइबर एक्सपर्ट्स की मदद ले रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मेल कहां से और किसने भेजा.
बता दें कि SMS स्टेडियम जयपुर का प्रमुख खेल स्थल है, जहां अक्सर क्रिकेट मैच और अन्य राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन होते रहते हैं. फिलहाल, स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से कड़ी कर दी गई है,. पुलिस कमिश्नरेट और ATS की टीमें भी अलर्ट पर हैं. पूरे मामले को लेकर राजस्थान पुलिस ने कहा है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. देशभर में 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं.