गुजरात की राजधानी गांधीनगर के सेक्टर-21 में आई निजी स्कूल में बुधवार तब अभिभावक और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया जब यहां स्कूल में छात्रों के हाथ में बांधी गई राखी को स्कूल के टीचर और प्रशासन के जरिए काट कर फेंक दिया गया.
दरअसल, रविवार को राखी के त्योहार के चलते सभी छात्रों के हाथों में राखी बांधी गई थी लेकिन आज सुबह जब छात्र स्कूल पहुंचे तो कक्षा 5 की एक टीचर ने इसी राखी को लेकर छात्रों के काफी कुछ सुनाया. जिसके बाद खुद कैंची लेकर इस राखी को काटकर फेंक दिया जिससे अभिभावकों में गुस्सा फूट पडा.
इससे पहले भी भरुच के एक स्कूल में छात्राओं के हाथों में हिंदुव्रत की वजह से लगाई मेंहदी जब तक हाथों से ना जाए तब तक स्कूल नहीं आने को कहा गया. कुछ छात्राओं को स्कूल से निकाल देने को लेकर तब काफी विरोध भी हुआ था.
अभिभावकों की शिकायत है कि क्रिश्चियन मिशनरी स्कूल होने की वजह से पिछले कई सालों से इस तरह राखी को लेकर टीचर्स बच्चों को टॉर्चर करती हैं, लेकिन इस बार उनके हाथों से राखी काटने की वजह से अभिभावक काफी गुस्से में थे.
निजी स्कूल के टीचर की इस हरकत से गुस्साए अभिभावक सीधे शिक्षामंत्री भुपेन्द्रसिंह चुडासमा को मिलने के लिए पहुंच गए. अभिभावकों की शिकायत सुनने के बाद खुद शिक्षा मंत्री ने इस मामले में जांच के आदेश दिए औरर डीईओ को इस मामले में रिपोर्ट फाइल करने के लिए कहा है.
दूसरी ओर, इस मामले में एबीवीपी भी आ गया. एबीवीपी ने स्कूल के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. उसका कहना है कि मिशनरी स्कूल हिंदुओं की भावनाओं और उनके विश्वास के साथ खिलवाड़ कर रही है.