आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) के गुजरात के उपाध्यक्ष और लोक गायक विजय सुवाला (Vijay Suvada) ने महज चार महीने के अंदर ही अलविदा कह दिया और बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद विजय सुवाला ने इसे घर वापसी करार दिया. उन्होंने कहा की मैं अपने घर वापस आया हूं, मेरे घर में सभी लोग बीजेपी को ही मानते हैं.
विजय सुवाला को बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटील ने बकायदा भगवा खेस पहनाते हुए उनका पार्टी में स्वागत किया. गुजरात में दिसम्बर 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले विजय सुवाला का बीजेपी में जाना आप के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
183 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है AAP
दरअसल, गुजरात में पहली बार विधानसभा चुनाव के रण में उतरने की तैयारी करते ही आम आदमी पार्टी ने 182 सीटों पर लड़ने का ऐलान कर दिया था. लेकिन जिस तरह से AAP नेता पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, उसे देखकर ऐसा कहा जा सकता है की AAP के लिए गुजरात का रण जीतना इतना आसान नहीं होगा.