scorecardresearch
 

लॉरेंस बिश्नोई ने वीडियो कॉल पर पाकिस्तानी गैंगस्टर को दी ईद की बधाई, हंगामे के बाद आई गुजरात जेल प्रशासन की सफाई

फिलहाल लॉरेंस साबरमती जेल में बंद है और तमाम एजेंसियां ​​जांच कर रही हैं. लॉरेंस बिश्नोई को 200 करोड़ के ड्रग मामले में गुजरात एटीएस ने रिमांड पर लिया था और तब से उसे साबरमती जेल में रखा गया है.

Advertisement
X
लॉरेंस बिश्नोई-फाइल फोटो
लॉरेंस बिश्नोई-फाइल फोटो

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वो अपने एक दोस्त को ईद की बधाई दे रहा था. वीडियो को लेकर पुलिस ने कहा कि ये वीडियो साबरमती जेल का नहीं है. जिस तरह से ये वीडियो वायरल हुआ है उससे कई सवाल खड़े हो गए हैं. लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल में बंद है और उसे खास सुरक्षा वाली कोठरी में रखा गया है, वहां मोबाइल कैसे पहुंचा?

ईद की मुबारकबाद देते वीडियो वायरल 
शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने इस वीडियो को x पर पोस्ट कर सवाल उठाए थे. उन्होंने लिखा था कि लॉरेंस ने पहले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की और अब बिश्नोई ने पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी को ईद मुबारक कहा है और वो भी गुजरात जेल से. इससे पता चलता है कि वो जेल में रहते हुए भी कितना आजाद है.

पुलिस ने साबरमती जेल का वीडियो होने से किया इनकार
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद साबरमती जेल और गुजरात पुलिस पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. गुजरात पुलिस की तरफ से पहले तो इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई. दोपहर में साबरमती जेल के डीएसपी ने बताया कि यह वीडियो साबरमती जेल का नहीं है. यह वीडियो एआई जनरेटेड भी हो सकता है, साल में तीन ईद होती हैं, यह कहना मुश्किल है कि यह किस ईद का वीडियो है. 

Advertisement

फिलहाल लॉरेंस साबरमती जेल में बंद है और तमाम एजेंसियां ​​जांच कर रही हैं. लॉरेंस बिश्नोई को 200 करोड़ के ड्रग मामले में गुजरात एटीएस ने रिमांड पर लिया था और तब से उसे साबरमती जेल में रखा गया है. लॉरेंस को पूरी सुरक्षा के साथ इस जेल में रखा गया है और फिलहाल वह एनआईए की हिरासत में है. एनआईए पूरे मामले की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement