राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज पोरबंदर जाएंगे. राष्ट्रपति कोविंद यहां पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस दौरान गुजरात के राज्यपाल ओ.पी. कोहली और मुख्यमंत्री विजय रुपानी भी उनके साथ मौजूद रहेंगे.
गाँधी जयंती के दिन बापू को श्रद्धांजलि। उनके सत्य, अहिंसा व करुणा के आदर्श आज भी हमारी नैतिकता की कसौटी हैं — राष्ट्रपति कोविन्द pic.twitter.com/ozAmgl4r13
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 2, 2017
आपको बता दें कि सोमवार सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी थी. इन सभी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत कई अन्य नेता राजघाट पहुंचे.
गौरतलब है कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 148वीं जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर देश और दुनिया में कई जगह विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं. महात्मा गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती मनाई जा रही है.