scorecardresearch
 

गुजरात: सूरत में एक इमारत की दूसरी मंजिल पर लगी आग, 20 लड़कियों को सुरक्षित निकाला

Surat News: दूसरी मंजिल पर लगी आग के कारण इमारत की तीसरी मंजिल पर बनी लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रही लड़कियां फंस गई थीं. मौके पर पहुंची दमकल टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर उन्हें बचाया.

Advertisement
X
सूरत के एक कॉम्प्लेक्स के दूसरे फ्लोर पर लगी आग.
सूरत के एक कॉम्प्लेक्स के दूसरे फ्लोर पर लगी आग.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीसरी मंजिल पर लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रही थीं लड़कियां
  • इमारत की दूसरी मंजिल पर लगी थी आग

गुजरात के सूरत में बुधवार शाम एक बिल्डिंग में आग लग जाने से हड़कंप मच गया. इस दौरान इमारत की तीसरी मंजिल पर बनी एक लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रही लड़कियां फंस गई थीं, जिन्हें समय रहते दमकल विभाग की टीम ने सकुशल निकाल लिया. साथ ही कुछ देर बाद आग पर भी काबू पा लिया गया. 

शहर के डभोली इलाके में मौजूद एक कमर्शियल बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर अचानक आग लग गई थी. कुछ देर में ही आग की लपटें  और धुएं का गुबार पूरे इलाके में फैल गया. इस बीच इमारत की तीसरी मंजिल पर मौजूद एक लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहीं 20 लड़कियां फंस गईं. जिसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई. 

यह देख आसपास के लोगों ने निगम प्रशासन को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और उन्होंने आग बुझाने के साथ-साथ काफी ऊंचाई पर फंसी लड़कियों को हाइड्रोलिक क्रेन के जरिए सुरक्षित तरीके से नीचे उतार लिया. गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी तरह की जनहानी नहीं हुई है. 

फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन लोगों से पूछताछ के आधार पर घटना का पता लगाने में जुटा है.   

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement