गुजरात के राजकोट जिले में गुरुवार रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. उपलेटा और जेतपुर तालुका के इलाकों में लोग कुछ पल के लिए दहशत में आ गए.
जानकारी के मुताबिक, रात 8:43 बजे 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. सिस्मोलॉजी विभाग ने बताया कि भूकंप का केंद्र उपलेटा से करीब 30 किलोमीटर दूर था. फिलहाल भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
बता दें कि गुरुवार शाम को असम में भी भूकंप आया था. वहां 3.9 तीव्रता के झटके लगे थे. वहां तीन दिन पहले ही 5.1 तीव्रता वाला भूकंप भी आया था. अधिकारियों के मुताबिक, ताजा भूकंप का केंद्र उदलगुरी ज़िले में था और यह 10 किमी की गहराई पर था. गुवाहाटी समेत राज्य के मध्य और उत्तरी हिस्सों में झटके महसूस किए गए थे.
इससे पहले सोमवार को आए भूकंप में तीन लोग घायल हो गए थे और मोरीगांव, नलबाड़ी, सोनितपुर और नगांव ज़िलों में घरों और इमारतों को मामूली नुकसान हुआ था. पूर्वोत्तर क्षेत्र ऊंचे भूकंपीय क्षेत्र में आता है, जिससे यह इलाका भूकंप के प्रति संवेदनशील है.