गुजरात के सूरत शहर में एक युवक को गरबा खेलते समय हार्ट अटैक आ गया. इसके बाद वो गरबा पंडाल में चक्कर खाकर गिर गया. आनन-फानन युवक को इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था. युवक महज 26 साल का था.
दरअसल, रोहित राठौड़ शहर के पास बोनंद गांव के डूंगरी मोहल्ले में रहता था. रविवार रात घर के सामने लगे पंडाल में गांववालों के साथ गरबा खेल रहा था. इसी बीच वो पंडाल में ही गिर गया. घरवाले उसे लेकर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचे. वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
डॉक्टर के शब्द सुनते ही घरवालों पर टूटा दुखों का पहाड़
डॉक्टर के शब्द सुनते ही घरवालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. उसके बड़े भाई प्रवीण ने बताया कि अष्टमी पर गांव में सब गरबा खेल रहे थे. इसी बीच भाई गरबा खेलते-खेलते अचानक गिर गया. उसे इलाज के लिए पलसाना अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टर ने कहा कि उसकी मौत हो गई है.
'रोहित को कोई बीमारी नहीं थी, वो खेती करता था'
उसने आगे बताया कि रोहित को कोई बीमारी नहीं थी. उसकी पत्नी और एक बच्ची है. वो खेती करता था. बीते 21 तारीख को भी गुजरात में गरबा खेलने के दौरान हार्ट अटैक से 17 साल के लड़के की मौत का मामला सामने आया था. 24 घंटे में गरबा के दौरान हार्ट अटैक से मौत का ये 10वां केस था.
कपड़वंज में 17 साल के लड़के की हार्ट अटैक से मौत
इसमें खेड़ा के कपड़वंज में गरबा खेलने के दौरान 17 साल के लड़के वीर शाह को दिल का दौरा पड़ा था. आनन-फानन लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया था. नवरात्रि के शुरू केवल 6 दिनों में 108-इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा को 521 कॉल्स हार्ट से जुड़े मामलों के लिए और सांस फूलने की समस्या के लिए पहुंची थीं.