scorecardresearch
 

रवीन्द्र जडेजा की पत्नी और बहन में छिड़ी जंग, जानिए क्यों हैं आमने-सामने?

रवीन्द्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा बीजेपी की नेता हैं और सौराष्ट्र की करणी क्षत्रिय सेना की अध्यक्षा भी हैं. रीवाबा जडेजा समाज सेवा में काफ़ी एक्टिव हैं, जबकि जडेजा की बहन नयनाबा जडेजा कांग्रेस में काफी एक्टिव हैं.

Advertisement
X
रवीन्द्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा और बहन नयनाबा (फाइल फोटो)
रवीन्द्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा और बहन नयनाबा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मास्क न पहनने को लेकर विवाद
  • बीजेपी से जुड़ी हैं जडेजा की पत्नी
  • कांग्रेस से जुड़ी हैं जडेजा की बहन

क्रिकेटर रवीन्द्र जडेजा के घर में इन दोनों बहन और पत्नी के बीच चल रहे बवाल ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. दरअसल रवीन्द्र जडेजा की बहन नयनाबा जडेजा और पत्नी रीवाबा जडेजा के बीच राजनीतिक युद्ध छिड़ा हुआ है. इस बार मुद्दा मास्क न पहनने का है. 

रवीन्द्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा बीजेपी की नेता हैं और सौराष्ट्र की करणी क्षत्रिय सेना की अध्यक्षा भी हैं. रीवाबा जडेजा समाज सेवा में काफ़ी एक्टिव हैं, जबकि जडेजा की बहन नयनाबा जडेजा कांग्रेस में काफ़ी एक्टिव हैं. पत्नी रीवाबा जडेजा को पति रवीन्द्र जडेजा का साथ मिलता है.

वहीं बहन नयनाबा जडेजा को कांग्रेस के लिए पिता का साथ मिलता है. इस बार भी ननद-भाभी के बीच बहस की शुरुआत एक राजनैतिक कार्यक्रम की वजह से ही हुई. एक कार्यक्रम में रिवाबा जडेजा ने बड़ी तादाद में भीड़ को इकट्ठा किया था, लेकिन उन्होंने खुद मास्क ठीक से नहीं पहना था.

इस पर नयनाबा जडेजा ने कमेंट करते हुए कहा कि बीजेपी के नेननद-भाभी में नोकझोंक, क्यों आमने-सामने हैं क्रिकेटर रवीन्द्र जडेजा की पत्नी और बहन?ता ही गुजरात में कोरोना की तीसरी लहर को लाने का काम कर रहे हैं. इससे पहले अगस्त 2020 में भी रीवाबा जडेजा मास्क ना पहने की वजह से विवाद में आई थीं. रवीन्द्र जडेजा की पत्नी अपनी कार में कहीं जा रही थी, तब दोनों ने मास्क नहीं पहना था.

Advertisement

इसके बाद रवीन्द्र जडेजा की पत्नी को पुलिस ने रोका तो उन्होंने काफी बहस की थी. अब एक बार फिर मास्क न पहनने के कारण रीवाबा अपनी नन्द नयनाबा के टारगेट पर हैं. हालांकि, अभी रीवाबा ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन गुजरात की राजनीति में यह दोनों भाभी और ननद काफी चर्चा का विषय बनी रहती हैं.

 

Advertisement
Advertisement