सूरत शहर के उधना थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के रहने वाले एक बुजुर्ग की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके गोद लिए बेटे ने ही की. पिता की हत्या करने के बाद गोद लिए बेटे ने घर से पैसे और जेवर चुराए. इसके बाद चोरी के पैसों से शॉपिंग मॉल में सामान खरीदने चला गया. शॉपिंग करने के बाद हत्यारा बेटा फ्लाइट से कोलकाता पहुंच गया.
मामला उधना थाना क्षेत्र के पटेल नगर सोसाइटी में रहने वाले परमेश्वर दास का है. परमेश्वर दास अपनी पत्नी के साथ सूरत में रहते थे. दंपति की कोई संतान नहीं थी, इसलिए उन्होंने अपने भाई के बेटे को गोद ले लिया था. तीन-चार दिन पहले गोद लिए बेटे ने परमेश्वर दास की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने परमेश्वर दास के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- Surat: 85 साल की बुजुर्ग मां का बनाया खाना नहीं आया पसंद, तो कलयुगी बेटे ने कर दी हत्या
मामले में DCP ने कही ये बात
डीसीपी भागीरथ गढ़वी ने बताया कि तीन-चार दिन पहले उधना थाना क्षेत्र के पटेल नगर से एक व्यक्ति की स्वाभाविक मौत के बाद उसका शव बरामद हुआ था. पुलिस ने इस मामले में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमार्टम में पता चला कि मृतक की गला घोंटकर हत्या की गई है. इसके बाद पुलिस ने विस्तृत जांच शुरू की. पुलिस को सीसीटीवी से पता चला कि वहां एक संदिग्ध व्यक्ति आ-जा रहा था. सीसीटीवी मृतक व्यक्ति की पत्नी को दिखाया गया, जिसने बताया कि यह उसका गोद लिया बेटा हो सकता है, जो उसके भाई का बेटा है.
पुलिस ने जांच शुरू की, तो पता चला कि कृष्णा कोलकाता के पास एक होटल में काम करता है. उसके बारे में काफी पूछताछ की गई. वहां उससे पूछताछ की गई और उसे सूरत के उधना लाया गया. उसने हत्या की थी और उसने कबूल भी कर लिया. वह पहले एक होटल में काम करता था और कोलकाता से ट्रेन से सूरत आया था. वह मृतक परमेश्वर दास के घर पर रुका और खाना खाया और फिर दोनों सो गए. इस बीच मृतक की पत्नी काम पर गई हुई थी. जब परमेश्वर दास सो रहे थे, तब सागर दास ने उनके घर में रखे बक्से को खोलने का प्रयास किया.
90 हजार रुपये और सोने का लॉकेट लेकर फरार
इसी बीच परमेश्वर दास जाग गया और उसे देखकर इस मामले में आरोपी सागर दास ने अपने पिता की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने घर से 90 हजार रुपये और उसमें रखा सोने का लॉकेट भी ले लिया और परमेश्वर दास का मोबाइल लेकर वहां से कोलकाता की फ्लाइट बुक कराकर रात को सीधा कोलकाता चला गया.
शुरू में पुलिस को नहीं पता था कि वह इतनी जल्दी कहां चला गया था. बाद में गहन जांच के बाद पता चला कि सागर दास मृतक का गोद लिया बेटा था और उसने पैसों के लालच में अपने पिता की हत्या की थी. गिरफ्तार आरोपी सागर दास 10 साल पहले भी यही रह रहा था. करीब डेढ़ साल तक ही रहा था. इस दौरान परमेश्वरदास के घर से पच्चीस हजार रुपये चोरी किए थे. उस चोरी का पता चलते ही गोद लिए बेटे को उन्होंने वापस भेज दिया था.बाद में इसी कारण से वह दोबारा सूरत आया था. यह जानकारी अभी उससे हुई पूछताछ में मिली है. आगे की जांच चल रही है.