scorecardresearch
 

PM मोदी की मां से मिले सिंगर जुबिन नौटियाल, बोले- अब समझ आया, वे इतने विनम्र क्यों हैं  

बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे. यहां सिंगर ने उनसे आशीर्वाद लिया. इससे पहले उन्होंने गांधी आश्रम में शुरू हुए आजादी के अमृत महोत्सव में अपनी प्रस्तुति दी. 

Advertisement
X
PM Modi की मां से मिले सिंगर जुबिन नौटियाल
PM Modi की मां से मिले सिंगर जुबिन नौटियाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अहमदाबाद पहुंचे थे जुबिन नौटियाल
  • पीएम मोदी की मां से लिया आशीर्वाद
  • सिंगर ने फेसबुक पर शेयर की तस्वीर 

देश को आजादी मिले 75 वर्ष पूरे होने वाले हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ का आगाज किया है. अहमदाबाद के गांधी आश्रम में आयोजित इस आयोजन में बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने देशभक्ति के गीत की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके बाद वे पीएम मोदी की मां हीराबेन से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे. 

पीएम मोदी की मां हीराबेन से मिलकर बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने उनसे आशीर्वाद लिया. उनके साथ ली गई एक तस्वीर को अपने फेसबुक पर ​साझा करते हुए लिखा कि अब समझा कि प्राधानमंत्री इतने विनम्र क्यों हैं. ये विनम्रता उन्हें अपनी मां से मिली है. इससे पहले जुबिन नौटियाल अहमदाबाद के गांधी आश्रम में आज शुरू हुए ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ में पहुंचे. यहां उन्होंने देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी. 

वहीं कार्यक्रम के बाद बॉलीवुड सिंगर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी से​ मुलाकात की. यहां से वे पंकज मोदी के साथ उनके घर पर पहुंचे, जहां पीएम मोदी की 95 वर्षीय मां हीराबेन रहती हैं. सिंगर ने पीएम मोदी के मां से बातचीत की. इसके बाद उनके साथ तस्वीर भी ली.

❤️ now I know why the PM is so Humble and down to earth . He got it from his Mama too .

Posted by Jubin Nautiyal

बता दें कि 2022 में देश की आजादी के 75 साल पूरे हो जाएंगे. इसके साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह के 91 वर्ष भी पूरे हो गए हैं. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरमती आश्रम से अमृत महोत्सव की शुरुआत करते हुए महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

नमक सत्याग्रह के नाम से इतिहास में चर्चित दांडी यात्रा की शुरुआत 12 मार्च 1930 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में हुई थी. यात्रा अहमदाबाद के नजदीक साबरमती आश्रम से शुरू होकर नवसारी स्थित छोटे से गांव दांडी तक गई थी. नमक सत्याग्रह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है.

Advertisement

12 मार्च को देश की आजादी के लिए निकाले गए दांडी मार्च यानी नमक सत्याग्रह के 91 साल पूरे होने पर यहां पीएम मोदी ने गांधी आश्रम से दांडी मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये यात्रा 6 अप्रैल को दांडी पहुंचेगी, इस दौरान दांडी मार्च तक की यात्रा में बीजेपी और केंद्र सरकार से जुड़े कई मंत्री अलग-अलग दिन यहां पहुंचेंगे और इस मार्च में हिस्सा लेंगे.

 

Advertisement
Advertisement