गुजरात के मांगरोल-जूनागढ जिले से भाजपा के सांसद राजेश चुडासमा को 2010 के छेड़खानी केस में कोर्ट ने निर्दोष घोषित कर दिया है. सांसद राजेश चुडासमा के साथ और चार आरोपियों को भी कोर्ट ने निर्दोष घोषित किया है.
2010 में चोरवाड के होलीडे कैम्प में एक लड़की ने राजेश चुडासमा, उनके भाई समेत चार लोगों के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराई थी. लड़की की शिकायत के आधार पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. मालिया कोर्ट में ये पूरा मामला चलाया गया था.
हालांकि कोर्ट ने बुधवार को सबूतों की कमी के चलते सांसद राजेश चुडासमा समेत चार आरोपियों को बाइज्जत बरी कर दिया. कोर्ट के इस आदेश के बाद सांसद के समर्थकों ने जश्न मनाया.
इस मामले में चोरवाड नगरपालिका के अध्यक्ष विमल चुडासमा ओर बीजेपी सांसद राजेश चुडासमा के बीच कई बार आपसी लड़ाई भी हो गई थी. हालांकि, आज आए कोर्ट के इस फैसले पर राजेश चुडासमा ने कहा कि उन्हे न्यायतंत्र पर भरोसा था, और उनके खिलाफ फर्जी शिकायत खड़ी की गई थी.