scorecardresearch
 

गुजरात में ISIS के मॉड्यूल का खुलासा, ATS ने कट्टरपंथी विचारधारा से जुड़े महिला समेत चार लोग पकड़े

गुजरात एटीएस ने ISIS के सक्रिय ग्रुप से जुड़े चार लोगों को अरेस्ट किया है. छापेमारी के दौरान कई प्रतिबंधित चीजें मिली हैं. चारों कट्टरपंथी विचारधारा से जुड़े थे और ISIS से जुड़ने के लिए भागने की फिराक में थे. इनकी गिरफ्तारी गुजरात के पोरबंदर से हुई है.

Advertisement
X
गुजरात पुलिस ने पोरबंदर में आईएस आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. (फोटो- स्क्रीनशॉट/एएनआई)
गुजरात पुलिस ने पोरबंदर में आईएस आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. (फोटो- स्क्रीनशॉट/एएनआई)

गुजरात एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने एक और बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है. यहां पोरबंदर से ISIS के मॉड्यूल का खुलासा किया है और इससे जुड़े 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. एक और संदिग्ध की तलाश में छापेमारी की जा रही है. चारों आरोपी ISIS से जुड़ने के लिए अफगानिस्तान और ईराक भागने की फिराक में थे. 

एटीएस का कहना है कि यह चारों ISIS के सक्रिय ग्रुप के सदस्य हैं और उनके कब्जे से कई प्रतिबंधित चीजें मिली हैं. सीमा पार उनके आकाओं के इशारों पर चारों कट्टरपंथी विचारधारा से जुड़ गए थे. पोरबंदर से जिन चार लोगों को पकड़ा है, उनमें एक महिला भी शामिल है. इसका नाम सुमेरा है और सूरत की रहने वाली है. जबकि एक और शख्स को पकड़ने के लिए टीमें छापेमारी कर रही हैं. 

पांचवां आरोपी विदेशी नागरिक फरार

सूत्रों के मुताबिक, फरार शख्स विदेश नागरिक है. उसके ठिकाने के बारे में पता किया जा रहा है. ISIS के मॉड्यूल का अन्य राज्यों में भी नेटवर्क फैला है. पिछले एक साल से एक-दूसरे के संपर्क में थे.

'17 साल में भी बच्चे पैदा करती थीं लड़कियां, मनुस्मृति पढ़िए...', वकील से बोले गुजरात HC के जज

Advertisement

पहले जानकारी जुटाई, फिर पोरबंदर में ऑपरेशन

DIG दीपन भद्रन और SP सुनील जोशी की अगुवाई में देर रात पोरबंदर में ऑपरेशन चलाया गया. पिछले कुछ समय से ATS के पास इनपुट था. तभी से आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही थी और सभी पर नजर रखी जा रही थी. कुछ दिनों पहले ही गुजरात एटीएस ने ISIS के तीन और लोगों को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया था.

गुजरात: दो साल की बच्ची 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरी, रेस्क्यू के लिए सेना को बुलाया

गुजरात ATS को जानकारी मिली थी कि प्रतिबंधित संगठन ISKP के आतंकवादी गुजरात से होकर दरियाई सीमा पार कर अफगानिस्तान जाना चाहते हैं. ATS ने डिटेल्स को वेरिफिकेशन किया और पोरबंदर से श्रीनगर के रहने वाले ऊबेद नासिर मीर, हनान हयात शोल, मोहम्मद शाह को पकड़ा था. इनके कब्जे से मोबाइल फोन, टेबलेट बरामद किया है. जांच में और दो लोगों के बारे में पता चला. 

एटीएस ने बताया कि जुबेर अहमद नाम के शख्स की श्रीनगर में तलाश की जा रही है. स्थानीय पुलिस से मदद मांगी है. ये लोग आईएस की आतंकी ट्रेनिंग में हिस्सा लेने वाले थे. सूरत में सुमेराबानु महिला के घर से संदिग्ध सामान मिला है. एफआईआर दर्ज कर ली गई है. 

Advertisement

क्या था आतंकवादियों का प्लान?

आतंकियों का प्लान किसी फिसिंग बोट के जरिए निकलना था. ये लोग बोट में मजदूरों की तरह जाने वाले थे. उनके पास से छुरी जैसे हथियार भी मिले हैं. शायद वो इसका गलत इस्तेमाल भी कर सकते थे. उनकी प्लानिंग थी कि वो पोरबंदर से हाइसी जाकर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करेंगे. बाद में एक और बोट लेकर अफगानिस्तान, इराक पहुंच जाएंगे.
 

 

Advertisement
Advertisement