scorecardresearch
 

अहमदाबाद में रात डेढ़ बजे तक बैठक करने के बाद भजिया खाने पहुंचे अमित शाह

अहमदाबाद के रायपुर के खाडिया इलाके में देर रात तक खाने-पीने के बाजार लगते हैं. अमित शाह के साथ गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू वाघानी, राज्य के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा भी मौजूद थे. सभी ने यहां पर भजिया, पाव भाजी, फाफड़ा, गांढिया चीज़ों का लुत्फ उठाया.

Advertisement
X
भजिया खाने पहुंचे अमित शाह
भजिया खाने पहुंचे अमित शाह

गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. राजनीतिक पार्टियां लगातार चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. गुजरात में चल रही भारतीय जनता पार्टी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक चल रही है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी वहां पर हैं. गुरुवार को बीजेपी की बैठक देर रात तक चली, करीब रात डेढ़ बजे अमित शाह अहमदाबाद के रायपुर भजिया हाउस पहुंचे.

इस बैठक में गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों का नाम पर मंथन हो रहा था. अमित शाह देर रात कार्यकर्ताओं के साथ भजिया हाउस पहुंचे और भजिया खाई.

दरअसल, अहमदाबाद के रायपुर के खाडिया इलाके में देर रात तक खाने-पीने के बाजार लगते हैं. अमित शाह के साथ गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू वाघानी, राज्य के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा भी मौजूद थे. सभी ने यहां पर भजिया, पाव भाजी, फाफड़ा, गांढिया चीज़ों का लुत्फ उठाया.

Advertisement

खाडिया इलाके के विधायक भूषण भट्ट के मुताबिक अमित शाह यहां अक्सर अपने परिवार के साथ नाश्ता करने आते हैं. उन्हें रायपुर भजिया हाउस के भजिया बेहद पसंद हैं. डेढ़ से लेकर 3 बजे तक अमित शाह और दूसरे बीजेपी नेता यहां पर नाश्ता के साथ राजनीति का लुफ्त उठा रहे थे.

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने 25 अक्टूबर को ही गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है. गुजरात में दो चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. गुजरात के नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ ही 18 दिसंबर को आएंगे. 

Advertisement
Advertisement