scorecardresearch
 

आसाराम चाहते हैं जेल में महिला वैद्य से इलाज, कोर्ट में सुनवाई आज

अदालत में गुरुवार को यह तय होगा कि महिला वैद्य भेजने की आसाराम की गुहार सुनी जाएगी या नहीं? अदालत ने बुधवार को यह तय कर दिया कि 1 अक्टूबर तक आसाराम जेल में रहेंगे.

Advertisement
X
आसाराम ने की महिला वैद्य की मांग
आसाराम ने की महिला वैद्य की मांग

अदालत में गुरुवार को यह तय होगा कि महिला वैद्य भेजने की आसाराम की गुहार सुनी जाएगी या नहीं? अदालत ने बुधवार को यह तय कर दिया कि 1 अक्टूबर तक आसाराम जेल में रहेंगे.

आसाराम को जमानत की अर्जी पर एक बार फिर झटका लगा है. राजस्थान हाईकोर्ट ने जमानत अर्जी पर सुनवाई 1 अक्टूबर तक टाल दी है यानी अगले 13 दिनों के भीतर आसाराम के जेल से बाहर आने की कोई उम्मीद नहीं है, लेकिन आज जोधपुर की अदालत में आसाराम से जुड़े एक और अहम मसले की सुनवाई है.

आसाराम ने अदालत से गुहार की थी कि उन्हें त्रिनाड़ी शूल नाम की बीमारी है, जिसका इलाज महिला वैद्य नीता ही कर सकती हैं. उधर, जेल में आसाराम को महिला वैद्य पर अदालत के फैसले का इंतजार होगा. इधर, पेशे से वैद्य और आसाराम के पुराने राजदार अमृत प्रजापति ने जो खुलासा किया है कि एक रोज उन्होंने असाराम को अपनी ध्यान की कुटिया में एक लड़की के साथ रंगरेलियां मनाते देखा. इसके बाद प्रजापति की आंख खुल गई. प्रजापति एक समय में आसाराम के अंधभक्‍त हुआ करते थे.

Advertisement

प्रजापति के मुताबिक आसाराम अक्सर उनसे कामिनी मर्दन, अश्वगंधा, शिलाजीत, मकरध्वज रस जैसी सेक्सवर्धक दवाएं मंगवाया करते थे और तो और आसाराम अफीम का सेवन भी भी करते हैं.

1989 से 2005 तक आसाराम के आश्रम में काम कर चुके प्रजापति का तो यहां तक कहना है कि आसाराम ना सिर्फ खुद यौन शक्ति वर्द्धक दवाओं का इस्तेमाल करते, बल्कि वो जिन लड़कियों से नजदीकी बढ़ाते, उन्हें भी ऐसी दवाएं खिलाया करते थे और ये दवाएं अक्सर लड़कियों को दूध में मिला कर दी जाती थी.

Advertisement
Advertisement