
गुजरात में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. आमजन के साथ ही जानवर और पक्षी भी बेहाल हैं, भारी बारिश और बाढ़ से नवसारी में एनिमल शेल्टर होम में पानी भरा हुआ है. 1200 से अधिक पशु और पक्षी पूरी तरह से पानी में डूबे हुए हैं. 42 जानवरों की मौत हो हुई है, इसमें अधिकतर गाय हैं. एनिमल शेल्टर होम 15 फीट तक पानी में डूबा हुआ है.
जब आज तक/इंडिया टुडे की टीम ने नवसारी में शेल्टर होम का जायजा लिया तो यहां तबाही की तस्वीरें बेहद डरावनी थीं. शेल्टर होम के 78 साल के डॉक्टर और मैनेजर अनिल दवे ने पानी में डूबे रहने के बाद भी शेल्टर होम छोड़ने से इनकार कर दिया है. डॉक्टर दवे का कहना है कि ये जानवर और पक्षी उनका परिवार हैं और वह इन्हें किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे.

नवसारी में भगवान महावीर विश्व ट्रस्ट पशु आश्रय गृह 24 एकड़ में फैला हुआ है. लेकिन भारी बारिश की वजह से यह पूरी तरह से पानी में डूबा हुआ है. यहां पर 1200 से अधिक जानवर और पक्षी हैं, जो कि पानी में डूबे हुए है. इनमें से 42 जानवरों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि यह संख्या बढ़ सकती है. आश्रय गृह के अंदर मजदूर पति-पत्नी और उनका 3 साल का बच्चा भी 36 घंटे से अधिक समय तक फंसा रहा था. हालांकि बाद में उन्हें रेस्क्यू किया गया था.

एनिमल शेल्टर होम में पशुओं की पीड़ा को देखते हुए एनिमल लवर आगे आए हैं. वह एनिमल शेल्टर होम के लिए चारा उपलब्ध करवा रहे हैं. इसके साथ ही एक JCB का प्रबंध किया गया है, ताकि बड़ा गड्ढा खोदकर मृत जानवरों को दफनाया जा सके. इसके साथ ही बाढ़ का पानी निकालने के लिए वाटर पंप की व्यवस्था की जा रही है.
ये भी देखें