scorecardresearch
 

उड़ान भरी और चंद सेकेंड में आग का गोला बन गई फ्लाइट... CCTV में कैद हुआ प्लेन क्रैश का भयानक Video

इसी तरह एक वीडियो और सामने आया है. यह वीडियो असल में एक सीसीटीवी फुटेज है. जिसमें प्लेन को टेकऑफ करते देखा जा सकता है. प्लेन अपनी गति से आगे बढ़ता है, जमीन से ऊपर उठता जाता है, फिर ऊपर उठने के साथ आगे बढ़ते जाता है और एयरपोर्ट की सीमा से बाहर निकलता है.

Advertisement
X
एअर इंडिया प्लेन क्रैश की भयावह सीसीटीवी फुटेज सामने आई है
एअर इंडिया प्लेन क्रैश की भयावह सीसीटीवी फुटेज सामने आई है

अहमदाबाद एयरपोर्ट के ठीक बाहर हुए प्लेन क्रैश ने देश भर को चौंका दिया है. इस हादसे से जहां मृतकों के परिवार में दुख का माहौल है, वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट होने के कारण हादसे की चर्चा विदेशों में भी है. यह इंटरनेशनल फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन जा रही थी. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत 242 लोग इसमें सवार थे. इस हादसे में पूर्व सीएम की मौत की पुष्टि हो चुकी है. हालांकि गुरुवार शाम को एक यात्री के चमत्कारिक रूप से जीवित बचे होने की खबर सामने आई. हादसे के बाद कई खौफनाक वीडियो सामने आए हैं.

आग का गोला बन गया प्लेन
हादसे से ठीक पहले के वीडियो में विमान को आसमान में उड़ते हुए और फिर चंद सेकंड के भीतर ही जमीन पर गिरते हुए देखा जा सकता है. करीब 400 फीट की ऊंचाई से यह बोइंग विमान नीचे गिरा है. जमीन पर गिरते ही विमान आग का गोला बन गया और जोरदार धमाका सुनाई दिया. क्रैश होने से पहले विमान का एक हिस्सा मेघानी नगर में स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकराया था, जिसकी वजह से इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है.

एक और वीडियो आई सामने
इसी तरह एक वीडियो और सामने आया है. यह वीडियो असल में एक सीसीटीवी फुटेज है. जिसमें प्लेन को टेकऑफ करते देखा जा सकता है. प्लेन अपनी गति से आगे बढ़ता है, जमीन से ऊपर उठता जाता है, फिर ऊपर उठने के साथ आगे बढ़ते जाता है और एयरपोर्ट की सीमा से बाहर निकलता है. एयरपोर्ट की हद से बाहर निकलते ही प्लेन एक जोरदार ब्लास्ट के साथ आग के गोले में तब्दील होता दिख रहा है. धुएं का गुबार ऊंचे आसमान में उठता दिखता है. सीसीटीवी फुटेज में ये पूरी घटना कैद हो गई.

Advertisement

रेजिडेंट डॉक्टर्स के हॉस्टल की छत से टकराया प्लेन
इसके बाद ही, प्लेन का पिछला हिस्सा बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकराया था, जिसकी वजह से इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है. हॉस्टल के मेस में हादसे के वक्त कई डॉक्टर लंच कर रहे थे और हादसे के बाद पूरी इमारत में धुएं का गुबार देखा गया. विमान का एक हिस्सा इमारत की छत पर अटक गया, जिसे बाद में वहां से हटाया गया है. विमान क्रैश होने की वजह से आसपास की इमारतें भी आग की चपेट में आ गईं और वहां काफी नुकसान हुआ है. रेस्क्यू के जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें देखा जा सकता है कि मौके पर काफी ज्यादा नुकसान हुआ है.

बुरी तरह जल गए शव
अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने पहले कहा कि विमान हादसे में किसी के बचने की उम्मीद नहीं है. हालांकि बाद में उन्होंने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि 204 शव बरामद किए जा चुके हैं और 41 घायलों का इलाज चल रहा है. हादसे के बाद रेस्क्यू के जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें शवों को प्लेन क्रैश साइट से कपड़े में लपेटकर ले जाया गया. इनमें से कुछ शव बुरी तरह जल चुके हैं और उनकी पहचान कर पाना भी मुश्किल है. इसी वजह से अस्पताल ने विमान में सवार लोगों के परिजनों के डीएनए सैंपल जुटाने शुरू कर दिए हैं. देर रात सामने आया है कि इस हादसे में 265 लोगों की मृत्यु हुई है और इनके शव बरामद किए गए हैं.

Advertisement

हादसे के बाद कई वीडियो सामने आए हैं. जिस मेघानी नगर में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वह एक रिहायशी इलाका है और ऐसे में आसपास की इमारतें भी आग की चपेट में आ गई थीं. मौके पर तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement