scorecardresearch
 

मुंबई: एअर इंडिया की फ्लाइट का लैंड करते हुए टायर फटा, सभी 128 यात्री सुरक्ष‍ित

अहमदाबाद से मुंबई जा रही एअर इंडिया की एक फ्लाइट का मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर टायर फट गया. गनीमत यह रही कि इस हादसे में विमान में सवार किसी भी यात्री या क्रू मेंबर को चोट नहीं आई. विमान में 128 पैसेंजर सवार थे.

Advertisement
X
विमान में 128 यात्री सवार थे (फाइल फोटो)
विमान में 128 यात्री सवार थे (फाइल फोटो)

अहमदाबाद से मुंबई जा रही एअर इंडिया की एक फ्लाइट का मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर टायर फट गया. गनीमत यह रही कि इस हादसे में विमान में सवार किसी भी यात्री या क्रू मेंबर को चोट नहीं आई. विमान में 128 पैसेंजर सवार थे.

एअर इंडिया की जिस फ्लाइट का टायर फटा, उसका नंबर AI 614 है. एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि अहमदाबाद से उड़ान भरने वाली इस फ्लाइट ने सुबह छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पर जब सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर लैंड किया, तब इसका टायर फआ. इस फ्लाइट को मुंबई से रायपुर जाना था और एअर इंडिया ने पैसेंजर्स की आगे की यात्री के लिए दूसरे विमान का इंतजाम किया.

Advertisement
Advertisement