गुजरात के अहमदाबाद से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शहर के दाणीलिमडा पुलिस लाइन इलाके में पति-पत्नी के बीच का आपसी विवाद देखते ही देखते खूनी खेल में तब्दील हो गया. इस दर्दनाक घटना ने पूरे मोहल्ले को झकझोर कर रख दिया. पति-पत्नी के इस झगड़े का सबसे बड़ा गवाह बना उनका महज 8 साल का मासूम बेटा.
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान राजकोट निवासी पुलिसकर्मी मुकेश परमार के रूप में हुई है, जो वर्तमान में अहमदाबाद में तैनात था. सोमवार दोपहर मुकेश का पत्नी संगीता से किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो इतना बढ़ गया कि संगीता ने डंडे से पति के सिर पर वार कर दिया. गंभीर चोट लगने से मौके पर ही पति की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: 'रात की पार्टी में जाने का नहीं... रेप-गैंगरेप...', अहमदाबाद में लगे विवादित पोस्टर से मचा बवाल
इसके तुरंत बाद, संगीता ने खुद को कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें शव के पास एक डंडा और संगीता द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट मिला. नोट में संगीता ने पति मुकेश पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देने और एक महिला पुलिस कांस्टेबल के साथ अवैध संबंध होने के आरोप लगाए हैं.
बताया जा रहा है कि मुकेश कुछ दिन अपने परिवार के साथ और कुछ दिन उस महिला के साथ रहता था, जिससे घर में आए दिन विवाद होता था. घटना की पूरी जानकारी मासूम बेटे ने पड़ोसियों को दी, जिसने बाद में पुलिस को बुलाया. पुलिस ने FSL टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए और मामले की जांच शुरू कर दी है. बच्चा अभी रिश्तेदारों की देखरेख में है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)