scorecardresearch
 

AAP खोलेगी नरेंद्र मोदी के दावों की पोल, अहमदाबाद से 'झाडू यात्रा' शुरू

दिल्‍ली के विधानसभा चुनाव में जीत से उत्‍साहित आम आदमी पार्टी ने नरेंद्र मोदी के विकास के दावों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गुजरात में मोदी राज में हुए भष्ट्रचार को उजागर करने के लिए पार्टी ने रविवार को अहमदाबाद से 'झाडू यात्रा' शुरू की है.

Advertisement
X
आशुतोष (फाइल फोटो)
आशुतोष (फाइल फोटो)

दिल्‍ली के विधानसभा चुनाव में जीत से उत्‍साहित आम आदमी पार्टी ने नरेंद्र मोदी के विकास के दावों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गुजरात में मोदी राज में हुए भ्रष्‍टाचार को उजागर करने के लिए पार्टी ने रविवार को अहमदाबाद से 'झाडू यात्रा' शुरू की है.

यह यात्रा गणतंत्र दिवस के मौके पर देश की आजादी में आम आदमी के तौर पर आदर्श बन हिस्सा लेने वाले ईंदू चाचा की प्रतिमा स्‍थल से शुरू की गई. अहमदाबाद में 'झाडू यात्रा' की शुरुआत पत्रकार से पार्टी प्रवक्ता बने आशुतोष ने की. यह यात्रा 30 जनवरी को गांधीनगर के महात्मा मंदिर पर खत्म होगी. इस यात्रा में गुजरात के अलग-अलग शहरों से पार्टी कार्यकर्ता हिस्‍सा लेंगे.

यात्रा की शुरुआत करते हुए आशुतोष ने कहा, 'मोदी गुजरात में विकास की बात कर रहे हैं, लेकिन ये विकास किसी एक इंसान का नहीं है. कांग्रेस नरेंद्र मोदी के सामने अब तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं कर पाई है, लेकिन एक मजबूत उम्मीदवार खड़ा करेंगे जो मोदी को बराबर की टक्कर देंगे.

...और डोर में फंसा तिरंगा
वहीं, अहमदाबाद में तिरंगा फहराने आए आशुतोष और पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए उस समय मुश्किल की घड़ी आ गई जब तिरंगा डोर में फंस गया. तमाम प्रयासों के बाद भी जब तिरंगा नहीं लहराया तो आखिरकार झंडे को नीचे उतारा गया और फिर से फहराया गया.

Advertisement
Advertisement