आम आदमी पार्टी के गुजरात सह प्रभारी और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा अभी गुजरात दौरे पर हैं. उन्होंने बुधवार को जूनागढ़ के केशोद में पदयात्रा में भाग लिया और उसके बाद एक जनसभा को भी संबोधित किया. इससे पहले भी राघव चड्ढा भावनगर और अमरेली में जन संपर्क कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
इस दौरान राघव चड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कि युवाओं के पास एक गोल्डन मौका है कि वो प्रदेश में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार बनाएं. उन्होंने कहा कि एक बार अगर आप अरविंद केजरीवाल के शासन मॉडल के आदी हो जाएंगे तो आप बार-बार ईमानदार सरकार बनाएंगे.

राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली वाले केजरीवाल से बहुत प्यार करते हैं और हर बार झाड़ू का बटन दबाते हैं. दिल्ली में जनता ने 15 साल पुरानी सरकार उखाड़ फेंकी थी जबकि पंजाब में 50 साल पुरानी सरकारों को हटा दिया. अब गुजरात के पास मौका है कि वो 27 से जमी हुई सरकार को उखाड़ फेंके.

इस समय मार्केट में दो तरह की रेवड़ी: चड्ढा
इस दौरान चड्ढा ने रेवड़ी कल्चर को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि आज मार्केट में दो तरह की रेवड़ी है. एक केजरीवाल की रेवड़ी और बीजेपी की रेवड़ी. आप नेता ने कहा कि यहां के लोग 27 साल से एक ही कमीज पहनकर थक चुके हैं. इस प्रदेश में एक घमंडी और थकी हुई सरकार है. इस बार थकी हुई सरकार को हटाने के लिए झाड़ू का बटन दबाना चाहिए. आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने केशोद के लोगों से मुलाकात भी की.
अमरेली में साधा था बीजेपी सरकार पर निशाना
इससे पहले अमरेली जिले में बीजेपी सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि बीते 27 साल में यह सरकार जिले में एक भी हाई स्कूल नहीं बना पाई. न ही कॉलेज और हॉस्पिटल बना पाई. ऐसा लगता है कि इस जिले को जानबूझकर पिछड़ा रखा गया. राघव चड्ढा ने कहा कि अमरेली जिले में गुजरात को और देश को काफी सारे विधायक सांसद और मंत्री दिए हैं. लेकिन इन नेताओं ने अमरेली जिले को कुछ नहीं दिया. सौराष्ट्र के साथ भाजपा की 27 साल पुरानी सरकार ने हमेशा सौतेला व्यवहार किया है, लेकिन आने वाले समय में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी सरकार सौराष्ट्र में विकास कार्य करेगी.