scorecardresearch
 

गुजरात: आम आदमी पार्टी 12 जून को घोषित करेगी अपना नया संगठन

आम आदमी पार्टी रविवार को अपने नए संगठन की घोषणा करेगी. इसमें सभी जाति और समुदाय के लोगों को शामिल किया जा पाए. 

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल फाइल फोटो
अरविंद केजरीवाल फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सभी जाति और समुदाय के लोग होंगे शामिल
  • संगठन में जोड़ना चाहते हैं ज्यादा से ज्यादा लोग

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने अपने संगठन को भंग कर दिया है. आम आदमी पार्टी का कहना था कि वो नया, बड़ा और मज़बूत संगठन लेकर आएंगे. रविवार यानी 12 जून को आम आदमी पार्टी अपने नए संगठन की घोषणा के लिए अहमदाबाद में प्रेस वार्ता करेगी. 

संगठन में जोड़ना चाहते हैं ज्यादा से ज्यादा लोग
आम आदमी पार्टी के गुजरात के प्रभारी संदीप पाठक और गुजरात के अध्यक्ष गोपाल इटालिया नाम की घोषणा करेंगे. दरअसल आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि उन्होंने पिछले दिनों गुजरात में तिरंगा यात्रा की और परिवर्तन यात्रा के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा. वैसे में नए संगठन में वो ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना चाहते हैं. 

आदमी पार्टी ने पूरे संगठन को भंग किया
ये माना जा रहा था कि आम आदमी पार्टी के संगठन के कई लोग बीजेपी के सम्पर्क में थे, जो चुनाव से पहले बीजेपी जॉइन कर सकते थे. वैसे में पार्टी को चुनावी व्यूहरचना का नुकसान हो सकता था, इसलिए आम आदमी पार्टी ने अचानक ही अपने पार्टी के पूरे संगठन को भंग कर दिया था. 

Advertisement

सभी जाति और समुदाय के लोग होंगे शामिल
आम आदमी पार्टी अब चुनाव को नजर में रख अपना नया संगठन घोषित करेगी. इसमें सभी जाति और समुदाय के लोगों को शामिल किया जा पाए. पाटीदार, दलिया, ओबीसी का मजबूत संगठन बना कर आम आदमी पार्टी चुनावी मैदान में उतरना चाहती है. कल इसकी घोषणा होगी. देखना दिलचस्प होगा कि संगठन पार्टी के कार्यकर्ताओं पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं.

 

Advertisement
Advertisement