दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान 26 जनवरी को हुए उपद्रव को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, एक वीडियो सामने आई है, जिसमें लाल किले पर झंडा फहराने की पूरी साजिश की पोल खुल जाएगी. इस वीडियो में इकबाल सिंह नाम का एक शख्स जो वीडियो में ये कहते सुना जा सकता है कि तिरंगा उतार दो. इकबाल सिंह वीडियो में कहता है कि गेट नहीं खोला तो गेट तोड़ देंगे. इसके बाद वहां तैनात जवान गेट खोलने से इनकार कर देता है. दिल्ली पुलिस ने इकबाल सिंह का पता बताने के लिए 50 हजार के इनाम की घोषणा की है. पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
There has been a big disclosure about the nuisance during the tractor parade on 26 January in Delhi. Actually, a video has surfaced, in which the whole conspiracy to hoist the flag on the Red Fort will be revealed. In this video, a person named Iqbal Singh can be heard saying in the video that take off the Tiranga. Watch video.