दिल्ली सरकार ने छठ के मौके पर 27 अक्टूबर, सोमवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. राजधानी में लगभग 1300 से 1500 छोटे-बड़े कृत्रिम घाट तैयार किए जा रहे हैं, जहां सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस और एनडीआरएफ के जवानों की तैनाती की जाएगी. एक ओर जहां सरकार यमुना की सफाई का दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर AAP, DPCC की रिपोर्ट का हवाला देकर पानी की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठा रही है.