देश की राजधानी दिल्ली में दिल्ली हाईकोर्ट को एक ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सुबह 10:41 बजे प्राप्त हुए इस ईमेल में तीन बम रखे होने की बात कही गई थी. धमकी के बाद हाईकोर्ट परिसर को तुरंत खाली करा लिया गया. जजों, वकीलों, स्टाफ और अन्य लोगों को बाहर निकाला गया. बम निरोधक दस्ता, दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंचकर जांच कर रही हैं.