दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर भले ही कुछ कम हुआ है, लेकिन राजधानी में खतरा अभी टला नहीं है. दिल्ली के तमाम इलाके पानी में डूबे हुए हैं और लोगों की मुसीबतें खत्म नहीं हो रहीं. सड़कों पर पानी बह रहा है और घरों में भी पानी भर गया है. मयूर विहार में बनाए गए राहत कैंपों तक भी पानी आ गया है.