दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों से जुड़े मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है. प्रधान न्यायाधीश की तीन जजों की पीठ ने इस मामले को देखा और अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की पीठ ने दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को पकड़ने का आदेश दिया था. इस आदेश के खिलाफ और समर्थन में सड़कों पर लामबंदी तेज हो गई है.