दिल्ली के साक्षी मर्डर केस में नया वीडियो सामने आया है. वीडियो में साक्षी कत्ल से पहले गली में भागती हुई नजर आ रही है. शायद उसने साहिल को देख लिया था. कत्ल वाले दिन साक्षी कई घंटे तक अपनी दोस्त भावना के साथ थी. रात आठ बजे वो भावना के साथ ही घर से निकली थी. भावना की जुबानी सुनिए कि उन आखिरी घंटों में क्या हुआ था.