दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने एक बड़े ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में ₹100 करोड़ की ड्रग्स बरामद की गई है. पुलिस ने पांच नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो इस पूरे रैकेट को चला रहे थे. इन लोगों ने ड्रग्स की डिलीवरी के लिए फूड डिलीवरी ऐप जैसा तरीका अपनाया था. जिस तरह से फूड डिलीवरी ऐप में डिलीवरी बॉय की रियल टाइम लोकेशन दिखती है, ठीक वैसे ही ड्रग्स ऐप में ग्राहक को रियल टाइम लोकेशन मिलती थी.