ना तो कोर्ट की फटकार काम आई ना प्रशासन की बंदिशें. दिवाली पर जमकर आतिशबाजी हुई और अब दिल्ली एनसीआर का हाल सबके सामने है. तीन दिनों पहले बारिश से जो राहत मिली थी, अब उन्हीं हवाओं में जहर घुल चुका है. बीती रात का AQI ग्राफ देखने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कि हालात कितने गंभीर हैं.