scorecardresearch
 
Advertisement

Air Pollution: अब भी 'गंभीर' श्रेणी में हवा की गुणवत्ता, देखें Delhi का ताजा हाल

Air Pollution: अब भी 'गंभीर' श्रेणी में हवा की गुणवत्ता, देखें Delhi का ताजा हाल

एक तरफ ठंड और दूसरी तरफ दिवाली के पटाखे, ऊपर से पराली और गाड़ियों से निकलता धुआं, इन सबने मिलकर दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ा दिया है. दिवाली के पहले अक्टूबर के महीने के आखिर से ही पंजाब और हरियाणा में पराली जलना शुरु हो गया था. खेतों से उठा ये धुआं दिवाली के दो दिन पहले ही दिल्ली के आसमान में छाने लगा था. उसके बाद पटाखों ने आग में घी डालने का काम किया. दिल्ली में प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए सरकार की तरफ से अलग-अलग इलाकों में स्मोक गन टावर लगाए गए थे लेकिन इस गंभीर स्थिति में यहां लगे स्मोक गन टावर बंद पड़े हैं. देखें संवाददाता सुशांत मेहरा की रिपोर्ट देखिए

Advertisement
Advertisement