फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) की हड़ताल की वजह से आम आदमी को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को शुरू हुए इस हड़ताल की वजह से मरीज परेशान हैं. दिल्ली के नामी सरकारी अस्पताल सफदरजंग हॉस्पिटल में भी डॉक्टरों की हड़ताल चल रही है अपनों का इलाज कराने आये लोग दर-दर भटक रहे हैं. आजतक संवाददाता ने कुछ मरीजों और उनके परिजनों से बात की तो उन्होंने अपनी परेशानी साझा की. एक परिजन ने बताया कि ओपीडी का पर्ची बन तो रहा है लेकिन कम बन रहा है. देखें दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल से अमित भारद्वाज की ये रिपोर्ट.