अलग-अलग शहरों से कई युवा बड़े कॉलेज में एडमिशन के लिए दिल्ली आते हैं. छात्रों को हमेशा कॉलेज को लेकर और एडमिशन के दौरान कई मुश्किलें आती हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय दाखिला प्रक्रिया को लेकर भी छात्र परेशान रहते हैं. इसके लिए एनएसयूआई ने छात्रों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. एनएसयूआई द्वारा जारी नंबर से दाखिला प्रक्रिया के दौरान छात्रों के सामने आने वाली परेशानियों का समाधान किया जाएगा. हेल्पलाइन नंबर है- 9268030030. एनएसयूआई का कहना है कि ये नंबर इसलिए जारी किया गया है ताकि छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. अगर छात्रों को कोई परेशानी होगी तो इस नंबर पर उसका जल्द समाधान किया जाएगा. देखें आजतक संवाददाता की ये रिपोर्ट.