scorecardresearch
 
Advertisement

DU Cut Off List 2021: लेडी श्रीराम, देशबंधु, हिंदू कॉलेज की कट-ऑफ, यहां करें चेक

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 02 अक्टूबर 2021, 12:14 PM IST

DU First Cut-Off List 2021: एंट्रेंस एग्‍जाम में कट-ऑफ क्लियर करने वाले छात्र कॉलेजों में जाए बिना कॉलेज की वेबसाइटों पर ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं और ग्रेजुएट कोर्सेज़ में अपना एडमिशन सुरक्षित कर सकते हैं. सभी कॉलेजों की संयुक्‍त कट-ऑफ लिस्‍ट आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर उपलब्‍ध होगी.

DU Cut-Off 2021 LIVE Updates: DU Cut-Off 2021 LIVE Updates:

DU Admission 2021, First Cut-Off List 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ग्रेजुएट (UG) कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए पहली कट-ऑफ लिस्‍ट आज जारी की जा रही है. एंट्रेंस एग्‍जाम में कट-ऑफ क्लियर करने वाले छात्र कॉलेजों में जाए बिना कॉलेज की वेबसाइटों पर ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं और ग्रेजुएट कोर्सेज़ में अपना एडमिशन सुरक्षित कर सकते हैं. 

DU शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए छात्रों को प्रवेश देने के लिए ऑनलाइन एडमिशन का तरीका प्रयोग में लाएगी. इस साल दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश के लिए 4,38,696 छात्रों ने आवेदन किया है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इनमें से अधिकतर छात्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध स्कूलों से हैं. पहली कट-ऑफ लिस्‍ट चेक करने के लिए ताजा अपडेट्स यहां चेक करते रहें.

6:52 PM (4 वर्ष पहले)

DU में आर्ट कोर्सेज में पॉलिट‍िकल साइंस (हॉनर्स) के लिए हाईएस्ट कट-ऑफ

Posted by :- Mansi Mishra

मिरांडा हाउस और रामजस कॉलेज में बीए (हॉनर्स) राजनीति विज्ञान के लिए कट-ऑफ 100 प्रतिशत तक बढ़ गया है. किरोड़ीमल कॉलेज में पोल ​​साइंस (हॉनर्स) के लिए सबसे ज्यादा कट ऑफ 99.75 फीसदी है. 

6:50 PM (4 वर्ष पहले)

डीयू ने जारी की कंसोलिडेटेड पहली कट ऑफ लिस्ट

Posted by :- Mansi Mishra

दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट - du.ac.in पर सभी कॉलेजों की एक समेकित (Consolidated) पहली कट-ऑफ सूची जारी की है. पॉलिटिकल साइंस (हॉनर्स) जैसे कई लोकप्रिय पाठ्यक्रमों की कट-ऑफ इस साल 100 प्रतिशत तक बढ़ गई है. 

6:48 PM (4 वर्ष पहले)

SRCC के दोनों टॉप कोर्सेज के लिए निकाली 100 कटऑफ

Posted by :- Mansi Mishra

डीयू और एसआरसीसी के दो सबसे लोकप्रिय पाठ्यक्रमों - बीकॉम (हॉनर्स) और बीए (हॉनर्स) अर्थशास्त्र के लिए श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में कट-ऑफ 100 प्रतिशत तक पहुंच गया. यहां PwD उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ सबसे कम 97.50 है. 

4:14 PM (4 वर्ष पहले)

Kirori Mal College Cut-Off 2021: ऑर्ट्स और कॉमर्स स्‍ट्रीम का कट-ऑफ स्‍कोर

Posted by :- Raviraj Verma
Advertisement
4:12 PM (4 वर्ष पहले)

Kirori Mal College Cut-Off 2021: साइंस स्‍ट्रीम का ये है कट-ऑफ

Posted by :- Raviraj Verma
3:05 PM (4 वर्ष पहले)

DU First Cut-Off 2021: कहां मिलेगी कंबाइंड कट-ऑफ लिस्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

सभी कॉलेज अपनी कट-ऑफ लिस्‍ट आज जारी कर रहे हैं. सभी कॉलेजों की संयुक्‍त कट-ऑफ लिस्‍ट आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जारी की जाएगी.

2:46 PM (4 वर्ष पहले)

Lady Shri Ram College Cutoff: कुछ ही देर में जारी होगी कट-ऑफ

Posted by :- Raviraj Verma

लेडी श्री राम कॉलेज या LSR कॉलेज जल्द ही अंडर ग्रेजुएट एडमिशन के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी करने जा रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार, कट ऑफ लिस्ट 2020 के समान ही रहने की उम्मीद है. इस साल परीक्षा रद्द होने से कट ऑफ हाई रहने की संभावना है.

2:36 PM (4 वर्ष पहले)

JMC CutOff 2021: साइकोलॉजी के लिए 100 प्रतिशत कट-ऑफ

Posted by :- Raviraj Verma

जीसस एंड मैरी कॉलेज में BA (ऑनर्स) साइकोलॉजी कोर्स के लिए अधिकतम कट-ऑफ 100 प्रतिशन निर्धारित की गई है.

2:34 PM (4 वर्ष पहले)

Jesus and Mary College Cut-Off: ये है BA प्रोग्राम के लिए कट-ऑफ

Posted by :- Raviraj Verma
Advertisement
2:24 PM (4 वर्ष पहले)

Jesus and Mary College Cut-Off: जीसस एंड मेरी कॉलेज BCom कट-ऑफ

Posted by :- Raviraj Verma
2:09 PM (4 वर्ष पहले)

St Stephen College Cut-Off: देखें सेंट स्टीफंस कॉलेज का कट-ऑफ

Posted by :- Raviraj Verma

सेंट स्टीफंस कॉलेज अपनी कट-ऑफ लिस्‍ट अलग से जारी करता है और इसकी अपनी प्रवेश प्रक्रिया है. कॉलेज पहले ही 03 सितंबर को कट-ऑफ जारी कर चुका है. BA इकोनॉमिक्स (ऑनर्स) में एडमिशन के लिए कट-ऑफ 99.5 फीसदी है. कॉमर्स, ह्यूमेनिटी और साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए BA फिलॉसफी ऑनर्स के लिए कट-ऑफ क्रमशः 98 प्रतिशत, 98.75 प्रतिशत और 97 प्रतिशत है. BA इतिहास (ऑनर्स) के लिए, कॉमर्स के छात्रों के लिए 99 प्रतिशत, ह्यूमेनिटी के लिए 98.25 और साइंस के छात्रों के लिए कट-ऑफ 99 प्रतिशत है.

1:53 PM (4 वर्ष पहले)

Deshbandhu College Cut-Off: ये है देशबंधु कॉलेज का कंप्‍लीट कट-ऑफ

Posted by :- Raviraj Verma
1:24 PM (4 वर्ष पहले)

Deshbandhu College Cut-Off: देशबंधु कॉलेज का कट-ऑफ जारी

Posted by :- Raviraj Verma

दिल्ली विश्वविद्यालय के देशबंधु कॉलेज ने पहली कट-ऑफ लिस्‍ट जारी कर दी है. कॉलेज ने फिजिक्‍स के लिए 98 प्रतिशत (अनारक्षित) और अर्थशास्त्र, बीकॉम (ऑनर्स) और अन्य कोर्सेज़ के लिए 97 प्रतिशत स्‍कोर मांगा है.

12:52 PM (4 वर्ष पहले)

Kirorimal College Cut-Off: पिछले वर्ष ये रहा था कट-ऑफ

Posted by :- Raviraj Verma

फीजिक्‍स - 97.66 प्रतिशत
स्‍टेटिक्‍स - 98.25 प्रतिशत
केमेस्‍ट्री - 97 प्रतिशत
गणित - 97 प्रतिशत

Advertisement
12:29 PM (4 वर्ष पहले)

Ambedkar University Cut-Off: कब जारी होगी कट-ऑफ लिस्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (AUD) 05 अक्टूबर को ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए पहली कट-ऑफ लिस्‍ट जारी करेगा. बुधवार तक विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 19,000 से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था.

12:12 PM (4 वर्ष पहले)

Miranda House Cut-Off: मिरांडा हाउस की कितनी रहेगी कट-ऑफ

Posted by :- Raviraj Verma

मिरांडा हाउस की प्रिंसिपल डॉ बिजयलक्ष्मी नंदा ने कहा है कि इस बार कॉलेज में किसी भी कोर्स के लिए 100 फीसदी कट-ऑफ नहीं होगी. उन्‍होंने कहा कि कट-ऑफ पिछली बार की तुलना में थोड़ा कैलिब्रेटेड होगा. कट-ऑफ 100 के करीब होगा लेकिन 100 नहीं होगा. उन्होंने कहा कि पॉलिटिकल साइंस (ऑनर्स), BA प्रोग्राम के कुछ संयोजन, भौतिकी (ऑनर्स), आदि जैसे लोकप्रिय पाठ्यक्रमों में वृद्धि 0.25 प्रतिशत से 0.5 प्रतिशत होगी.

11:39 AM (4 वर्ष पहले)

Hansraj College Cut-off: हंसराज कॉलेज में इतना रहा था कट-ऑफ

Posted by :- Raviraj Verma

हंसराज कॉलेज की ग्रेजुएट एडमिशन की पहली कट-ऑफ लिस्‍ट hansrajcollege.ac.in पर जारी होगी. पिछले साल यूनिवर्सिटी ने पहली लिस्ट में BCom (ऑनर्स) में दाखिले के लिए 99.25 फीसदी स्‍कोर मांगा था जबकि इकोनॉमिक्स के लिए कट ऑफ 98.75 फीसदी था.

11:03 AM (4 वर्ष पहले)

DU First Cut-Off List 2021: किस समय जारी होंगी कट-ऑफ लिस्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेज आज 01 अक्‍टूबर को कट-ऑफ लिस्‍ट जारी करेंगे. कट-ऑफ लिस्‍ट दोपहर 1 बजे जारी होने की उम्‍मीद है. छात्र अपडेट्स देखने के लिए इस पेज पर बने रहें.

10:36 AM (4 वर्ष पहले)

DU First Cut-Off List 2021: इन कॉलेजों मेें पा सकेंगे एडमिशन

Posted by :- Raviraj Verma

हंसराज कॉलेज, लेडी श्री राम कॉलेज, मिरांडा हाउस कॉलेज, जीसस एंड मैरी कॉलेज, हिंदू कॉलेज, एसजीटीबी खालसा कॉलेज, राजधानी कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, आदि जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट्स पर DU की पहली कट-ऑफ लिस्‍ट जारी करेंगे. इसके बाद, संयुक्त कट-ऑफ दिल्ली विश्वविद्यालय एडमिशन पोर्टल पर जारी होगी.

Advertisement
10:07 AM (4 वर्ष पहले)

DU Cutoff List 2021: कब जारी होगी दूसरी और तीसरी कट-ऑफ लिस्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

DU की पहली कट-ऑफ लिस्‍ट जारी होने के बाद दूसरी कट ऑफ 09 अक्‍टूबर को जारी की जाएगी जबकि तीसरी कट-ऑफ 16 अक्टूबर को जारी होगी.

9:45 AM (4 वर्ष पहले)

DU Cutoff List 2021: कट-ऑफ हाई रहने की है उम्‍मीद

Posted by :- Raviraj Verma

DU के कॉलेजों के प्राचार्यों के अनुसार, 70,000 से अधिक CBSE छात्रों ने कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, इसके चलते DU कट-ऑफ 2021 इस वर्ष अधिक होने की संभावना है.

Advertisement
Advertisement