DU Cut-Off 2021 LIVE Updates: DU Admission 2021, First Cut-Off List 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ग्रेजुएट (UG) कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए पहली कट-ऑफ लिस्ट आज जारी की जा रही है. एंट्रेंस एग्जाम में कट-ऑफ क्लियर करने वाले छात्र कॉलेजों में जाए बिना कॉलेज की वेबसाइटों पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और ग्रेजुएट कोर्सेज़ में अपना एडमिशन सुरक्षित कर सकते हैं.
DU शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए छात्रों को प्रवेश देने के लिए ऑनलाइन एडमिशन का तरीका प्रयोग में लाएगी. इस साल दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश के लिए 4,38,696 छात्रों ने आवेदन किया है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इनमें से अधिकतर छात्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध स्कूलों से हैं. पहली कट-ऑफ लिस्ट चेक करने के लिए ताजा अपडेट्स यहां चेक करते रहें.
मिरांडा हाउस और रामजस कॉलेज में बीए (हॉनर्स) राजनीति विज्ञान के लिए कट-ऑफ 100 प्रतिशत तक बढ़ गया है. किरोड़ीमल कॉलेज में पोल साइंस (हॉनर्स) के लिए सबसे ज्यादा कट ऑफ 99.75 फीसदी है.
दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट - du.ac.in पर सभी कॉलेजों की एक समेकित (Consolidated) पहली कट-ऑफ सूची जारी की है. पॉलिटिकल साइंस (हॉनर्स) जैसे कई लोकप्रिय पाठ्यक्रमों की कट-ऑफ इस साल 100 प्रतिशत तक बढ़ गई है.
डीयू और एसआरसीसी के दो सबसे लोकप्रिय पाठ्यक्रमों - बीकॉम (हॉनर्स) और बीए (हॉनर्स) अर्थशास्त्र के लिए श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में कट-ऑफ 100 प्रतिशत तक पहुंच गया. यहां PwD उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ सबसे कम 97.50 है.


सभी कॉलेज अपनी कट-ऑफ लिस्ट आज जारी कर रहे हैं. सभी कॉलेजों की संयुक्त कट-ऑफ लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जारी की जाएगी.
लेडी श्री राम कॉलेज या LSR कॉलेज जल्द ही अंडर ग्रेजुएट एडमिशन के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी करने जा रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार, कट ऑफ लिस्ट 2020 के समान ही रहने की उम्मीद है. इस साल परीक्षा रद्द होने से कट ऑफ हाई रहने की संभावना है.
जीसस एंड मैरी कॉलेज में BA (ऑनर्स) साइकोलॉजी कोर्स के लिए अधिकतम कट-ऑफ 100 प्रतिशन निर्धारित की गई है.


सेंट स्टीफंस कॉलेज अपनी कट-ऑफ लिस्ट अलग से जारी करता है और इसकी अपनी प्रवेश प्रक्रिया है. कॉलेज पहले ही 03 सितंबर को कट-ऑफ जारी कर चुका है. BA इकोनॉमिक्स (ऑनर्स) में एडमिशन के लिए कट-ऑफ 99.5 फीसदी है. कॉमर्स, ह्यूमेनिटी और साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए BA फिलॉसफी ऑनर्स के लिए कट-ऑफ क्रमशः 98 प्रतिशत, 98.75 प्रतिशत और 97 प्रतिशत है. BA इतिहास (ऑनर्स) के लिए, कॉमर्स के छात्रों के लिए 99 प्रतिशत, ह्यूमेनिटी के लिए 98.25 और साइंस के छात्रों के लिए कट-ऑफ 99 प्रतिशत है.

दिल्ली विश्वविद्यालय के देशबंधु कॉलेज ने पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. कॉलेज ने फिजिक्स के लिए 98 प्रतिशत (अनारक्षित) और अर्थशास्त्र, बीकॉम (ऑनर्स) और अन्य कोर्सेज़ के लिए 97 प्रतिशत स्कोर मांगा है.
फीजिक्स - 97.66 प्रतिशत
स्टेटिक्स - 98.25 प्रतिशत
केमेस्ट्री - 97 प्रतिशत
गणित - 97 प्रतिशत
अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (AUD) 05 अक्टूबर को ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी करेगा. बुधवार तक विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 19,000 से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था.
मिरांडा हाउस की प्रिंसिपल डॉ बिजयलक्ष्मी नंदा ने कहा है कि इस बार कॉलेज में किसी भी कोर्स के लिए 100 फीसदी कट-ऑफ नहीं होगी. उन्होंने कहा कि कट-ऑफ पिछली बार की तुलना में थोड़ा कैलिब्रेटेड होगा. कट-ऑफ 100 के करीब होगा लेकिन 100 नहीं होगा. उन्होंने कहा कि पॉलिटिकल साइंस (ऑनर्स), BA प्रोग्राम के कुछ संयोजन, भौतिकी (ऑनर्स), आदि जैसे लोकप्रिय पाठ्यक्रमों में वृद्धि 0.25 प्रतिशत से 0.5 प्रतिशत होगी.
हंसराज कॉलेज की ग्रेजुएट एडमिशन की पहली कट-ऑफ लिस्ट hansrajcollege.ac.in पर जारी होगी. पिछले साल यूनिवर्सिटी ने पहली लिस्ट में BCom (ऑनर्स) में दाखिले के लिए 99.25 फीसदी स्कोर मांगा था जबकि इकोनॉमिक्स के लिए कट ऑफ 98.75 फीसदी था.
यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेज आज 01 अक्टूबर को कट-ऑफ लिस्ट जारी करेंगे. कट-ऑफ लिस्ट दोपहर 1 बजे जारी होने की उम्मीद है. छात्र अपडेट्स देखने के लिए इस पेज पर बने रहें.
हंसराज कॉलेज, लेडी श्री राम कॉलेज, मिरांडा हाउस कॉलेज, जीसस एंड मैरी कॉलेज, हिंदू कॉलेज, एसजीटीबी खालसा कॉलेज, राजधानी कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, आदि जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट्स पर DU की पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी करेंगे. इसके बाद, संयुक्त कट-ऑफ दिल्ली विश्वविद्यालय एडमिशन पोर्टल पर जारी होगी.
DU की पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी होने के बाद दूसरी कट ऑफ 09 अक्टूबर को जारी की जाएगी जबकि तीसरी कट-ऑफ 16 अक्टूबर को जारी होगी.
DU के कॉलेजों के प्राचार्यों के अनुसार, 70,000 से अधिक CBSE छात्रों ने कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, इसके चलते DU कट-ऑफ 2021 इस वर्ष अधिक होने की संभावना है.